Badass Ravi Kumar Box Office: नए नए हीरो को पछाड़ हिमेश रेशमिया ने मारी बाजी, दूसरे दिन भी लवयापा से ज्यादा रही कमाई
February 9, 2025 | by Deshvidesh News

हिमेश रेशमिया की एक्शन से भरपूर फिल्म की कमाई में भले ही गिरावट आई हो लेकिन यह अभी भी लवयापा से बहुत आगे है. धमाकेदार शुरुआत के बाद दूसरे दिन की कमाई में कमी आई लेकिन यह टॉप पोजीशन पर बने रहने के लिए मजबूत रही. 2014 की हिट फिल्म द एक्सपोज की धमाकेदार स्पिन-ऑफ, यह फिल्म साबित कर रही है कि बॉक्स ऑफिस पर अभी भी इसका दम बाकी है. दूसरे दिन थोड़ी गिरावट के बावजूद यह जुनैद खान और खुशी कपूर की लवयापा से आगे निकल गई जिसे अपनी जगह बनाने के लिए संघर्ष करना पड़ा.
सैकनिल्क के शुरुआती अनुमानों से पता चलता है कि पहले शनिवार को थोड़ी गिरावट आई, दूसरे दिन 1.99 करोड़ रुपये की कमाई की. इस गिरावट के साथ अब कुल कलेक्शन 4.74 करोड़ रुपये हो गया है. इस बीच, अपने पहले दिन, फिल्म ने 2.75 करोड़ रुपये कमाए जो कि हिमेश की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर है!
दूसरे दिन, ‘बैडएस रवि कुमार’ ने कुल 9.38 प्रतिशत की ऑक्यूपेंसी दर देखी, जिसमें सुबह के शो में मामूली 6.74 प्रतिशत और दोपहर में 12.01 प्रतिशत की बढ़त हुई. गिरावट के बावजूद हिमेश रेशमिया की धमाकेदार एक्शन फिल्म ने खुशी और जुनैद की ‘लवयापा’ को पीछे छोड़ दिया. शुरुआती अंदाजों के मुताबिक तमिल हिट ‘लव टुडे’ की रीमेक, रोमांटिक ड्रामा ने दूसरे दिन सिर्फ 1.16 करोड़ रुपये कमाए जिससे इसकी कुल कमाई 2.31 करोड़ रुपये हो गई.
बॉक्स ऑफिस इंडिया के मुताबिक 2014 में हिमेश रेशमिया की ‘द एक्सपोज’ ने पहले दिन 1.89 करोड़ रुपये की कमाई की थी. इसकी स्पिन ऑफ ‘बैडएस रवि कुमार’ का बजट 21 करोड़ रुपये बताया जा रहा है. डायरेक्टर कीथ गोम्स के डायरेक्शन में बनी और हिमेश रेशमिया मेलोडीज बैनर तले आई बैडएस रवि कुमार में प्रभु देवा, मनीष वाधवा, कीर्ति कुल्हारी, संजय मिश्रा, सनी लियोन और सौरभ सचदेवा सहित कई शानदार कलाकार हैं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
UPSC CMS 2025 रजिस्ट्रेशन शुरू, डॉक्टरों के लिए 705 पदों पर भर्ती, 32 वर्ष से कम उम्र, अन्य डिटेल
February 21, 2025 | by Deshvidesh News
छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट के कार्गो में 17% का इजाफा
January 23, 2025 | by Deshvidesh News
यूपी : कन्नौज रेलवे स्टेशन का निर्माणाधीन लिंटर ढहा, 35 मजदूर दबे; कई की मौत की आशंका
January 11, 2025 | by Deshvidesh News