Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

महाकुंभ में बुजुर्ग की अजीबोगरीब शिकायत का Video वायरल, तीन बार खोई पत्नी लेकिन पुलिस ले आई वापस, देख नहीं रुकेगी हंसी 

February 1, 2025 | by Deshvidesh News

महाकुंभ में बुजुर्ग की अजीबोगरीब शिकायत का Video वायरल, तीन बार खोई पत्नी लेकिन पुलिस ले आई वापस, देख नहीं रुकेगी हंसी

बॉलीवुड की 70 और 80 के दशक की कई फिल्मों में आपने भाइयों और बहनों को कुंभ के मेले में बिछड़ते और फिर सालों बाद मिलते देखा होगा. एक निशानी या किसी लॉकेट से मेले में बिछड़े भाई एक दूसरे को पहचाना करते थे. भले ही आजकल फिल्मों में ऐसी कहानियां नहीं दिखाई जाती लेकिन असल जिंदगी में अब भी ऐसी घटनाएं होती हैं. हाल ही में कुंभ मेले में आए एक बुजुर्ग व्यक्ति ने भी ऐसी ही कहानी सुनाई. वायरल वीडियो में बुजुर्ग कहते हैं, “मेरी पत्नी तीन बार लापता हुई और हर बार पुलिस ने उसे खोजने में हमारी मदद की.”

मजाकिया शिकायत

ट्रेंडिंग वीडियो में महाकुंभ में शामिल बुजुर्ग सज्जन खुद का वीडियो बनाते हुए दिखाई दे रहे हैं. वह प्रयागराज में भीड़ प्रबंधन पर चर्चा करते हैं और चिंता जाहिर करते हुए कहते हैं कि व्यवस्था बहुत खराब है क्योंकि पहले जब लोग पवित्र स्नान के लिए जाते थे, तो वे खो जाते थे और कभी-कभी लोग उन्हें 10-15 साल बाद ढूंढ पाते थे.

वह आगे कहते हैं कि वह कुंभ स्नान के लिए गए थे और उनकी पत्नी तीन बार खो गई. हर बार पुलिस ने उन्हें आधे घंटे के भीतर वापस ला दिया. वह मजाक में कहते हैं, “मुझे लगा कि मैं किसी तरह बच जाऊंगा लेकिन हर बार वह वापस आ जाती थी.”

वायरल हो रहा वीडियो

यह वीडियो एक्स अकाउंट @nshuklain पर शेयर किया गया है और इसे 300,000 से ज्यादा बार देखा जा चुका है, और हज़ारों लोगों ने इसे लाइक किया है. मजेदार वीडियो पर लोग लाफिंग इमोजी शेयर कर रहे हैं. वहीं कुछ लोगों ने महाकुंभ में व्यवस्था को लेकर भी अपनी राय रखी.

ये Video भी देखें:

 

 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp