AI टेक्नोलॉजी पर आमने-सामने चीन-अमेरिका, DeepSeeK बनाम OepnAI पर बने ये 10 शानदार मीम्स
January 28, 2025 | by Deshvidesh News

DeepSeek Vs ChatGPT: टेक्नोलॉजी की दुनिया किस दौर में जा चुकी है, आम लोगों की दुनिया को इसका बिल्कुल भी आभास नहीं है. जहां एक तरफ तीसरे विश्व युद्ध की बातें छिड़ रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सुपरपॉवर देशों में टेक्नोलॉजी वॉर छिड़ चुका है. अमेरिका और चीन समेत कई देश टेक्नोलॉजी में झंडे गाड़ रहे हैं. एआई के सुपरफास्ट जमाने में अब और भी तेजी आ रही है. AI जैसी हाई टेक्नोलॉजी को लेकर अमेरिका और चीन में टक्कर देखी जा रही है. दोनों देशों की एआई टेक्नोलॉजी पर जमकर मीम्स बन रहे हैं.
DeepSeek बनाम सिलिकॉन वैली
एआई इंडस्ट्री में इस वक्त बवाल मचा हुआ है. चीनी एआई कंपनी डीपसीक और अमेरिकन टेक्नोलॉजी कंपनी सिलिकॉन वैली को मीम्स मेकर्स अलग ही नजरिए से देख रहे हैं. डीपसीक ने अपने एआई मॉडल R1 को लॉन्च करके सिलिकॉन वैली में हलचल मचा दी है, जो कई मापदंडों पर OpenAI के कुछ अहम मॉडल्स से बेहतर प्रदर्शन कर रही है. केवल 6 मिलियन डॉलर की ट्रेनिंग कोस्ट पर, R1 ने OpenAI के o1 मॉडल के बराबर प्रदर्शन किया है. बता दें कि, o1 मॉडल में OpenAI और Microsoft ने अरबों डॉलर का निवेश किया है.
चीन AI बनाम अमेरिकी AI
वहीं, वीकेंड में डीपसीक के एआई ऐप ने एप्पल के यूएस ऐप स्टोर पर सबसे अधिक डाउनलोड किए जाने वाले ऐप के रूप में OpenAI के ChatGPT को अब पीछे छोड़ दिया है. डीपसीक का दावा है कि उसने अपने नए मॉडल R1 को उस लागत के एक अंश पर विकसित किया है, जो प्रमुख कंपनियां AI को विकसित करने में निवेश कर रही हैं, जिसमें महंगे Nvidia चिप्स और सॉफ्टवेयर शामिल हैं. 2022 के अंत में आए ChatGPT से AI इंडस्ट्री बूस्ट हुई है और जिसे टेक्नोलॉजी के विकास का मॉडल आगे बढ़ा है, इससे Nvidia को दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में एक बनने मौका मिला है.
एलन मस्क का पसंदीदा मीम
वहीं, टेक्नोलॉजी की बढ़ती स्पर्धा ने एआई इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है. वहीं दूसरी ओर मीम्स मेकर्स सोशल मीडिया पर इसको अलग अंदाज में एंटरटेन कर रहे हैं. हम आपको दिखाने जा रहे हैं उन 10 सुपर इंटेलिजेंट मीम्स, जिसमें चीन और अमेरिका के बीच एआई टेक्नोलॉजी पर वार होता दिख रहा है. इसमें एक मीम टेक्नोलॉजी के गुरु कहे जाने वाले एलन मस्क को भी पसंद हैं, जिसमें एक मीम मेकर ने एक्स पोस्ट में लिखा था, ‘मुझे विश्वास नहीं होता कि ChatGPT ने AI की नौकरी हड़प ली है’. इस पोस्ट पर एलन मस्क ने लाफिंग इमोजी शेयर किया था.
डीपसीक पर 10 बेस्ट मीम्स पर एक नजर
DEEPSEEK WAS ABLE TO BUILD THIS IN A CAVE
WITH A BOX OF SCRAPS pic.twitter.com/Z076GjC8uR
— Aarush Sah (@AarushSah_) January 23, 2025
“It’s a side project. I call it DeepSeek.” pic.twitter.com/n1H1KddeFA
— Jack Forge (@TheJackForge) January 25, 2025
Europeans watching DeepSeek overtake ChatGPT on Apple App Store pic.twitter.com/1V292CBwzm
— Michael A. Arouet (@MichaelAArouet) January 27, 2025
“OpenAI huh? $500B? Gimme 2 weeks and $5 million and I’ll clone it asap” – DeepSeek’s CTO pic.twitter.com/yvV4QmkEU0
— litquidity (@litcapital) January 27, 2025
i cant believe ChatGPT lost its job to AI
— terminally onλine εngineer ???????? (@tekbog) January 27, 2025
— Liang Wenfeng 梁文锋 (@LiangWenfeng_) January 27, 2025
DeepSeek Covid-19
????A Chinese lab releasing a surprise and
taking down US markets— Geiger Capital (@Geiger_Capital) January 27, 2025
4
“Market’s down.”
“Why?”
“China.”
“What happened? Did they invade Taiwan early? Did their economy collapse?”
“They made a slightly faster chatbot.”
— ᴍᴇᴅ ɢᴏʟᴅ ???? (@MedGold_) January 27, 2025
— ???????????????????????????????????? ???????????????????????? ???????????????? (@EffMktHype) January 25, 2025
Sam spent more on this than Deepseek did to train the model that killed OpenAI pic.twitter.com/psGBh7v5cx
— simp 4 satoshi (@iamgingertrash) January 24, 2025
ट्रंप ने कंपनियों को किया आगाह
एक मीम में तुर्की के शूटर की तस्वीर को Oepn AI और डीपसीक टेक्नोलॉजी से तैयार कर दिखाया गया है. इतना ही नहीं, Oepn AI के सीईओ सैम अल्टमैन को भी उनके एक एक्स पोस्ट से घेरा गया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘वैध रूप से नए प्रतियोगी के आने से अलग एक्साइटमेंट है’. वहीं, चीन के AI इंडस्ट्री में कदम रखते ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी देश की एआई कंपनियों को ज्यादा हाईटेक बनने और प्रतियोगी को टक्कर देने के लिए तैयार होने को कहा है.
ये भी पढ़ें:- ये है दुनिया का सबसे महंगा नमक
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
जीनत अमान ने बताया बारिश वाले रोमांटिक गाने कैसे बनते थे मुसीबत, नकली बारिश और भीगे ड्रेस के साथ किसका होता था सहारा
January 15, 2025 | by Deshvidesh News
3 महीने के बच्चे को ‘वाइपर’ बनाकर हटाने लगा बर्फ, पिता की इस हरकत को देख फूट पड़ा पब्लिक का गुस्सा
January 31, 2025 | by Deshvidesh News
ट्विंकल खन्ना को आई 80s के ‘काले फोन’ याद, बताया घर पर आकर लोग पूछते थे उनसे ये सवाल
January 12, 2025 | by Deshvidesh News