Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

AI टेक्नोलॉजी पर आमने-सामने चीन-अमेरिका, DeepSeeK बनाम OepnAI पर बने ये 10 शानदार मीम्स 

January 28, 2025 | by Deshvidesh News

AI टेक्नोलॉजी पर आमने-सामने चीन-अमेरिका, DeepSeeK बनाम OepnAI पर बने ये 10 शानदार मीम्स

DeepSeek Vs ChatGPT: टेक्नोलॉजी की दुनिया किस दौर में जा चुकी है, आम लोगों की दुनिया को इसका बिल्कुल भी आभास नहीं है. जहां एक तरफ तीसरे विश्व युद्ध की बातें छिड़ रही हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सुपरपॉवर देशों में टेक्नोलॉजी वॉर छिड़ चुका है. अमेरिका और चीन समेत कई देश टेक्नोलॉजी में झंडे गाड़ रहे हैं. एआई के सुपरफास्ट जमाने में अब और भी तेजी आ रही है. AI जैसी हाई टेक्नोलॉजी को लेकर अमेरिका और चीन में टक्कर देखी जा रही है. दोनों देशों की एआई टेक्नोलॉजी पर जमकर मीम्स बन रहे हैं.  

DeepSeek बनाम सिलिकॉन वैली

एआई इंडस्ट्री में इस वक्त बवाल मचा हुआ है. चीनी एआई कंपनी डीपसीक और अमेरिकन टेक्नोलॉजी कंपनी सिलिकॉन वैली को मीम्स मेकर्स अलग ही नजरिए से देख रहे हैं. डीपसीक ने अपने एआई मॉडल R1 को लॉन्च करके सिलिकॉन वैली में हलचल मचा दी है, जो कई मापदंडों पर OpenAI के कुछ अहम मॉडल्स से बेहतर प्रदर्शन कर रही है. केवल 6  मिलियन डॉलर की ट्रेनिंग कोस्ट पर, R1 ने OpenAI के o1 मॉडल के बराबर प्रदर्शन किया है. बता दें कि, o1 मॉडल में  OpenAI और Microsoft ने अरबों डॉलर का निवेश किया है.

चीन AI बनाम अमेरिकी AI

वहीं, वीकेंड में डीपसीक के एआई ऐप ने एप्पल के यूएस ऐप स्टोर पर सबसे अधिक डाउनलोड किए जाने वाले ऐप के रूप में OpenAI के ChatGPT को अब पीछे छोड़ दिया है. डीपसीक का दावा है कि उसने अपने नए मॉडल R1 को उस लागत के एक अंश पर विकसित किया है, जो प्रमुख कंपनियां AI को विकसित करने में निवेश कर रही हैं, जिसमें महंगे Nvidia चिप्स और सॉफ्टवेयर शामिल हैं. 2022 के अंत में आए ChatGPT से AI इंडस्ट्री बूस्ट हुई है और जिसे टेक्नोलॉजी के विकास का मॉडल आगे बढ़ा है, इससे Nvidia को दुनिया की सबसे वैल्यूएबल कंपनियों में एक बनने मौका मिला है.

एलन मस्क का पसंदीदा मीम

वहीं, टेक्नोलॉजी की बढ़ती स्पर्धा ने एआई इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है. वहीं दूसरी ओर मीम्स मेकर्स सोशल मीडिया पर इसको अलग अंदाज में एंटरटेन कर रहे हैं. हम आपको दिखाने जा रहे हैं उन 10 सुपर इंटेलिजेंट मीम्स, जिसमें चीन और अमेरिका के बीच एआई टेक्नोलॉजी पर वार होता दिख रहा है. इसमें एक मीम टेक्नोलॉजी के गुरु कहे जाने वाले एलन मस्क को भी पसंद हैं, जिसमें एक मीम मेकर ने एक्स पोस्ट में लिखा था, ‘मुझे विश्वास नहीं होता कि ChatGPT ने AI की नौकरी हड़प ली है’. इस पोस्ट पर एलन मस्क ने लाफिंग इमोजी शेयर किया था.

डीपसीक पर 10 बेस्ट मीम्स पर एक नजर

4

ट्रंप ने कंपनियों को किया आगाह

एक मीम में तुर्की के शूटर की तस्वीर को Oepn AI और डीपसीक टेक्नोलॉजी से तैयार कर दिखाया गया है. इतना ही नहीं, Oepn AI के सीईओ सैम अल्टमैन को भी उनके एक एक्स पोस्ट से घेरा गया था, जिसमें उन्होंने लिखा था, ‘वैध रूप से नए प्रतियोगी के आने से अलग एक्साइटमेंट है’. वहीं, चीन के AI इंडस्ट्री में कदम रखते ही अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी देश की एआई कंपनियों को ज्यादा हाईटेक बनने और प्रतियोगी को टक्कर देने के लिए तैयार होने को कहा है.

ये भी पढ़ें:- ये है दुनिया का सबसे महंगा नमक

 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp