Adani Total Gas को 20% ज्यादा APM गैस आवंटन की मंजूरी, शेयरों में 2% से अधिक तेजी
January 10, 2025 | by Deshvidesh News

अदाणी टोटल गैस (Adani Total Gas) के लिए अच्छी खबर है. सरकार ने सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए 16 जनवरी, 2025 से घरेलू गैस आवंटन में बढ़ोतरी कर दी है. अदाणी टोटल गैस लिमिटेड ने गुरुवार को बताया कि उसे एडमिनिस्ट्रेटेड प्राइस मैकेनिज्म (APM) गैस आवंटन में 20% की वृद्धि की मंजूरी मिली है. यह नया आवंटन 16 जनवरी 2025 से लागू होगा.
पिछले साल बीते कुछ महीनों में सरकार ने सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूटर्स के लिए घरेलू गैस आवंटन में करीब 35% की कटौती की थी. अब इस आवंटन में वृद्धि इन कंपनियों के लिए बड़ी राहत लेकर आई है, क्योंकि पहले आवंटन में कमी से कंपनियों के मार्जिन पर दबाव बढ़ गया था, जिसके कारण उन्हें CNG की कीमतें बढ़ाने की जरूरत महसूस हो रही थी.
कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि इस बारे में उसे नोडल एजेंसी गेल (इंडिया) लिमिटेड ने जानकारी दी है. कंपनी ने कहा कि इस बढ़ोतरी से कंपनी की स्थिति मजबूत होगी और अंतिम उपभोक्ताओं के लिए गैस की खुदरा कीमतों को स्थिर बनाए रखने में मदद मिलेगी.
अदाणी टोटल गैस के शेयरों में 2% से अधिक की तेजी
आज यानी शुक्रवार, 10 जनवरी को अदाणी टोटल गैस के शेयरों में शुरुआती कारोबार में 2% से अधिक की तेजी देखी गई. यह उछाल कंपनी द्वारा APM गैस आवंटन में वृद्धि की घोषणा के बाद आया.
9 बजकर 16 मिनट पर अदाणी टोटल गैस का शेयर (Adani Total Gas Share Price) 14.05 अंक यानी 2.06 प्रतिशत की बढ़त के साथ 696.20 रुपये पर ट्रेड कर रहा था.
दूसरी तिमाही में मुनाफा 8% बढ़ा
वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही में अदाणी टोटल गैस का मुनाफा 8% बढ़कर 186 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछली तिमाही में 172 करोड़ रुपये था. कंपनी ने कहा कि यह वृद्धि बिक्री और वॉल्यूम में इजाफे के चलते हुई है.
कंपनी की कुल बिक्री मात्रा 15% बढ़कर 242 मिलियन मीट्रिक स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर (MMSCMD) हो गई, जिसमें CNG की बिक्री में 19% और PNG की बिक्री में 7% की वृद्धि हुई. PNG की बिक्री में यह इजाफा औद्योगिक खपत और घरेलू व व्यावसायिक क्षेत्रों में नए कनेक्शन के चलते हुआ.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
राष्ट्रपति पर टिप्पणी को लेकर BJP सांसदों ने सोनिया गांधी के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का दिया नोटिस
February 3, 2025 | by Deshvidesh News
नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर प्रयागराज जाने के लिए जमा भीड़ में मची भगदड़, 15 की मौत
February 16, 2025 | by Deshvidesh News
अमेरिका की तरह ब्रिटेन कर रहा अवैध प्रवासियों पर सख्त कार्रवाई, भारतीय रेस्टोरेंट को बनाया निशाना
February 11, 2025 | by Deshvidesh News