RPSC Recruitment 2025: राजस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर के 575 पदों के लिए आवेदन शुरू, आयु में 1 से 3 साल की मिलेगी छूट
January 13, 2025 | by Deshvidesh News

RPSC Assistant Professor Recruitment 2025: राजस्थान में असिस्टेंट प्रोफेसर की बंपर भर्ती होने जा रही है. राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) ने हाल ही में आरपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इसके मुताबिक आरपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार राजस्थान सरकार की इस नौकरी के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आरपीएससी असिस्टेंट भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि है.
RPSC Recruitment 2025: पदों की संख्या
आरपीएससी असिस्टेंट भर्ती 2025 अभियान के जरिए असिस्टेंट प्रोफेसर के कुल 575 पदों को भरा जाएगा. ये भर्तियां विभिन्न विभागों के लिए होंगी.
RPSC Recruitment 2025: उम्र सीमा
राजस्थान की इस सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 साल और अधिकतम उम्र 40 साल होनी चाहिए. अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को राजस्थान सरकार के नियमों के अनुसार छूट मिलेगी. उम्र की गणना 1 जुलाई 2025 के आधार पर की जाएगी. आयोग ने साल 2023 में कुछ पद के लिए विज्ञापन जारी किए थे. ऐसे में जो उम्मीदवार 1 जुलाई 2025 को अधिक आयु के हैं, उन्हें ऊपर आयु सीमा में एक वर्ष से तीन वर्ष की अतिरिक्त छूट है.
RPSC Recruitment 2025: आवेदन शुल्क
आरपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 के लिए आवेदन करने के लिए जनरल या अनरिजर्व कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. वहीं एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग कैटेगरी के उम्मीदवारों को इसके लिए मात्रा 400 रुपये शुल्क देना होगा.
RPSC Recruitment 2025: चयन प्रक्रिया
राजस्थान लोक सेवा आयोग असिस्टेंट प्रोफेसर पद पर योग्य उम्मीदवारों की भर्ती लिखित परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर करेगी. लिखित परीक्षा 200 अंकों की तो इंटरव्यू 24 अंक के लिए होगा. लिखित परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों को ही इंटरव्यू में बुलाया जाएगा.
200 अंकों की होगी परीक्षा
लिखित परीक्षा 200 अंकों की होगी. इसमें कुल तीन पेपर होंगे- पेपर 1 और पेपर 2 में संबंधित विषय 75 अंकों के लिए प्रश्न होंगे, वहीं पेपर 3 में राजस्थान का सामान्य अध्ययन से 50 अंकों के लिए प्रश्न होंगे.
आरपीएससी असिस्टेंट प्रोफेसर भर्ती 2025 के लिए कैसे अप्लाई करें | How To Apply For RPSC Assistant Professor Recruitment 2025
सबसे पहले उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर ‘Apply Online’ टैब पर क्लिक करें.
यदि आवश्यक हो तो SSO पोर्टल पर लॉग इन करें या नए उपयोगकर्ता के रूप में पंजीकरण करें.
आवश्यक विवरण के साथ आवेदन फॉर्म पूरा करें.
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए सबमिट किए गए आवेदन का प्रिंटआउट लें.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
“7 साल में 100 करोड़ रुपये”: संकट के बीच टीचर्स की भर्ती के लिए FIITJEE का पुराना विज्ञापन सामने आया
January 24, 2025 | by Deshvidesh News
सिकंदर से पहले देख लें सलमान खान की 12 फिल्मों के धांसू एंट्री सीन, सच्चे फैन होंगे तो बजाएंगे सीटी
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
जब CM योगी पर मंत्रियों ने की गंगाजल की बौछार, यूपी कैबिनेट ने किया महाकुंभ में स्नान
January 22, 2025 | by Deshvidesh News