Stock Market Crash: शेयर बाजार में मचा कोहराम, सेंसेक्स 700 अंक लुढ़का, निफ्टी में भारी गिरावट
January 13, 2025 | by Deshvidesh News

शेयर बाजार में आज की शुरुआत कमजोर रही.आज के प्री-ओपनिंग सत्र में निवेशकों का सेंटिमेंट कमजोर नजर आया, जिससे बाजार में भारी गिरावट देखने को मिली. बीएसई सेंसेक्स 749.01 अंकों की गिरावट के साथ 76,629.90 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 50 में 236.10 अंकों की गिरावट दर्ज की गई और यह 23,195.40 पर खुला.
शुरुआती कारोबार में 9:31 बजे के करीब शेयर बाजार में तेज गिरावट देखने को मिली. सेंसेक्स 652.43 अंक (0.84%) टूटकर 76,726.48 पर और निफ्टी 201.60 अंक (0.86%) की गिरावट के साथ 23,229.90 पर कारोबार कर रहा है.
वैश्विक बाजारों में उतार-चढ़ाव और आर्थिक अनिश्चितताओं के चलते भारतीय शेयर बाजार पर दबाव बना हुआ है.
बता दें कि 6 जनवरी से लेकर 10 जनवरी तक के कारोबारी सत्र में भारतीय शेयर बाजार में बड़ी गिरावट देखी गई. निफ्टी 573 अंक या 2.39 प्रतिशत गिरकर 23,431 और सेंसेक्स 1,844 अंक या 2.33 प्रतिशत गिरकर 77,378 पर बंद हुआ. इस दौरान बैंक निफ्टी पर भारी दबाव देखा गया और 2,254 अंक या 4.42 प्रतिशत गिरकर 48,734 पर बंद हुआ.
इसके अलावा गिरावट का सबसे ज्यादा असर मिडकैप शेयरों में देखा गया और पिछले हफ्ते मिडकैप इंडेक्स में करीब 6 प्रतिशत की गिरावट हुई है.
विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का सेंटीमेंट लगातार नकारात्मक बना हुआ है और पिछले हफ्ते एफआईआई ने शेयर बाजार में 16,854 करोड़ रुपये की बिकवाली की है. वहीं, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) ने इस महीने अबतक भारतीय शेयर बाजारों से 22,194 करोड़ रुपये की निकासी की है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
कपिल शर्मा, राजपाल यादव के बाद अब मुंबई के स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी
January 23, 2025 | by Deshvidesh News
बालों की ग्रोथ बढ़ाने के लिए आजमाएं ये टिप्स, कमर से नीचे पहुंच सकती है लेंथ
February 24, 2025 | by Deshvidesh News
चीन की 124 साल की महिला ने बताया अपना हेल्थ सीक्रेट, ये है डे रूटीन और डेली डाइट, 6 पीढ़ियों संग बिता रही लाइफ
January 21, 2025 | by Deshvidesh News