”मैं जहां हूं, वहां सर्वशक्ततिमान ईश्वर की वजह से हूं”: इस्कॉन के गुरु प्रसाद स्वामी से बोले गौतम अदाणी
January 12, 2025 | by Deshvidesh News

अदाणी समूह के चेयरमैन गौतम अदाणी ने कहा कि, “कभी-कभी जब मैं अपनी आंखें बंद करता हूं, तो मैं सोचता हूं कि मैं अपनी योग्यता के कारण नहीं, बल्कि सर्वशक्तिमान की वजह से इस जगह पर हूं.” इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस यानी इस्कॉन (ISKCON) के गुरु प्रसाद स्वामी जी से चर्चा में उन्होंने यह बात कही. गौतम अदाणी ने उनसे कहा कि, हम समाज की मदद करने के लिए आप पर निर्भर रहेंगे. आपके पास एक अद्भुत संगठन और डिलीवरी सिस्टम है जिसकी पहुंच लाखों लोगों तक है.”
इस साल प्रयागराज में महाकुंभ मेले में श्रद्धालुओं को भोजन कराने के लिए अदाणी ग्रुप और इस्कॉन ने हाथ मिलाया है. महाप्रसाद सेवा महाकुंभ मेले की पूरी अवधि के दौरान 13 जनवरी से 26 फरवरी तक दी जाएगी.
#WATCH | Ahmedabad, Gujarat: Adani Group Chairman, Gautam Adani says, “Sometimes when I close my eyes, I say that I am sitting in this position not because of my ability but because of the almighty…We will continue to lean on you to help society. You have a wonderful… pic.twitter.com/VZRFc1xaup
— ANI (@ANI) January 12, 2025
उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में 13 से 26 फरवरी को महाकुंभ मेले का आयोजन होने जा रहा है. अदाणी ग्रुप ने महाकुंभ में पुण्य कमाने के लिए एक बड़ी पहल की है. अदाणी ग्रुप ने इंटरनेशनल सोसाइटी फॉर कृष्णा कॉन्शसनेस यानी इस्कॉन (ISKCON) के साथ मिलकर महाकुंभ में प्रसाद वितरण का फैसला लिया है. महाप्रसाद सेवा पूरे महाकुंभ के आयोजन तक चलेगी.
महाप्रसाद सेवा के बारे में गौतम अदाणी ने एक्स पर एक पोस्ट में जानकारी दी. गौतम अदाणी ने लिखा, “कुंभ सेवा की वो तपोभूमि है, जहां हर हाथ स्वतः ही परमार्थ में जुट जाता है! यह मेरा सौभाग्य है कि महाकुंभ में हम इस्कॉन इंडिया के साथ मिलकर श्रद्धालुओं के लिए ‘महाप्रसाद सेवा’शुरू कर रहे हैं. इसमें मां अन्नपूर्णा के आशीर्वाद से लाखों लोगों को मुफ्त में भोजन उपलब्ध कराया जाएगा.”
इस्कॉन के उत्कृष्ट प्रचारकों में शामिल गुरु प्रसाद स्वामी ने कहा, “अदाणी ग्रुप हमेशा कॉर्पोरेट जिम्मेदारी और सामाजिक सेवा का एक चमकदार उदाहरण रहा है, जो चीज गौतम अदाणी को उत्कृष्ट बनाती है, वह उनकी विनम्रता है. वह कभी इंतजार नहीं करते हैं. वह नि:स्वार्थ भाव से सेवा करने के लिए आगे बढ़ते हैं. हम उनके योगदान के लिए बेहद आभारी हैं. उनका काम हमें समाज को वापस देने और मानवता की सेवा में एकजुट होने के लिए प्रेरित करता है.”
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
श्रद्धा कपूर के वॉलपेपर ने खोला आशिकी एक्ट्रेस की डेटिंग लाइफ का राज, अब कैसे कहेंगे में सिंगल हूं ?
January 13, 2025 | by Deshvidesh News
जब पटौदी पैलेस के लिए सैफ अली खान ने की थी दिन-रात मेहनत, फिर ऐसे हासिल किया था 150 कमरे का महल
January 16, 2025 | by Deshvidesh News
केजरीवाल से दोस्ती, राहुल से किनारा; आखिर दिल्ली में ‘INDIA’ के दल क्यों कर रहे AAP को सपोर्ट
January 29, 2025 | by Deshvidesh News