ढीली हो गई है कुकर के ढक्कन की रबड़, तो ट्राई करें ये हैक मिनटों में होगा टाइट
February 28, 2025 | by Deshvidesh News

How to tighten loose pressure cooker rubber: आपके किचन में पाए जाने वाले बर्तनों का इस्तेमाल लंबे समय तक किया जाता है. लंबे समय तक इस्तेमाल किए जाने के बाद ये खराब भी होने लगते हैं. आज हम बात कर रहे हैं कुकर की, जिसका इस्तेमाल अमूमन हर घर में किया जाता है. यह खाना बनाने की प्रोसेस को फास्ट करने के साथ ही समय भी बचाता है. इसके इस्तेमाल से मिनटों में ही आलू और राइस पकाए जा सकते हैं. वैसे तो कुकर जल्दी खराब नहीं होते हैं लेकिन कुछ समय बाद इनके ढक्कन में लगा रबड़ ढ़ीली पड़ने लगती है. जिसकी वजह से कुकर में गैस सही से नहीं बन पाती है और कुकर से पानी भी बाहर निकलने लगता है. प्रेशर सही से नहीं बन पाती है तो सीटी नहीं आती है और खाना सही से पक नहीं पाता है. अगर आपके भी कुकर की रबड़ ढीली हो गई है तो आज हम आपको एक ऐसा हैक बताएंगे जिसकी मदद से आपके कुकर की रबड़ आराम से टाइट हो जाएगी.
Dark Chocolate का एक छोटा सा टुकड़ा खाने से होते हैं इतने फायदे, जानें खाने का सही तरीका
कुकर की ढीली रबड़ को कैसे टाइट करें ( How to Tighten Pressure cooker rubber)
कुकर की ढीली रबड़ को टाइट करने के लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है. बस आपको इसे फिक्स करने के लिए यूज करने से पहले इसे गरम पानी में डालना है. इसके बाद इसे गर्म पानी से निकालकर तुरंत ठंडे बर्फ वाले पानी में डाल देना है. 5 मिनट ठंडे पानी में छोड़ने के बाद उसे आटे में डालें. रबड़ पर अच्छे से सूखा हुआ आटा लगा लें. इस हैक की मदद से रबड़ ढक्कन पर फिट हो जाएगी.
कुकर में सीटी क्यों नही आती है (Why doesn’t the cooker whistle?)
कुकर में सीटी ना आने के और भी कुछ कारण हो सकते हैं-
कई बार जब आप कुकर में हद से ज्यादा पानी भर देते हैं तो भी कुकर में सीटी आने में दिक्कत होती है. ऐसे में कुकर में पानी डालते समय उसकी मात्रा का ध्यान रखें.
कई बार सीटी के सही से साफ ना होने की वजह से भी कुकर में सीटी ना आने की समस्या होती है. ऐसे में कुकर की सीटी की सही से साफ करें. ध्यान दें कि उसके अंदर किसी तरह की गंदगी ना जमा हो.
कई बार कुकर में ज्यादा चीजें भर दी जाती हैं. जिस वजह से उसमें सही से एयर नहीं बन पाती है. जिस वजह से सीटी नहीं आती है. ऐसे में कुकर को थोड़ा सा खाली ही रखें.
History of Samosa- Swaad Ka Safar | समोसे का इतिहास | जानें ईरान से भारत कैसे पहुंचा समोसा
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
माइकल जैक्शन से लेकर जूलिया रॉबर्ट्स तक… ये 8 सेलेब्स जानिए क्यों बने भारत के मुरीद
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
छत्तीसगढ़ के बीजापुर में आठ नक्सली ढेर, सीएम साय ने बताया सुरक्षाबलों की बड़ी सफलता
February 1, 2025 | by Deshvidesh News
कहीं आपके बाल झड़ने की वजह Biotin की कमी तो नहीं? पता लगाने के लिए इन लक्षणों पर करें गौर
February 19, 2025 | by Deshvidesh News