AAP विधायकों ने बांग्लादेशी घुसपैठियों के फर्जी आधार कार्ड और दस्तावेज बनवाए : स्मृति ईरानी का बड़ा आरोप
January 12, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली विधानसभा चुनाव (Delhi Assembly Elections) के दौरान अवैध प्रवासियों का मुद्दा छाया हुआ है. इस मुद्दे पर भाजपा काफी मुखर है. भाजपा नेता स्मृति ईरानी (Smriti Irani) ने रविवार को पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया और आम आदमी पार्टी पर अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों को फर्जी आधार कार्ड और दस्तावेज के जरिए दिल्ली में बसाने में मदद करने का आरोप लगाया. दरअसल, दिल्ली पुलिस ने कुछ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था और उनके पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गए थे. इनके पास से जो दस्तावेज मिले हैं, उनमें आप विधायकों के मोहर और पत्र हैं.
भाजपा नेता स्मृति ईरानी रविवार को आम आदमी पार्टी पर जमकर बरसीं. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि दिल्ली के रोहिणी स्थित सेक्टर पांच में एक दुकान पर फर्जी आधार कार्ड बनाए गए. उन्होंने कहा कि अवैध बांग्लादेशियों के लिए दुकान में आधार कार्ड तैयार किए गए.
AAP विधायकों पर लगाए आरोप
उन्होंने कहा कि जांच के बाद आम आदमी पार्टी के विधायक का खौफनाक चेहरा सामने आ गया है. आम आदमी पार्टी के विधायकों की मोहर और पत्र के साथ 26 अपडेट आधार फार्म मिले हैं. रिठाला विधायक मोहिंदर गोयल और बवाना से विधायक जयभगवान के पत्र और मोहर मिले हैं.
उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के विधायक और स्टाफ मेंबर से पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है. हालांकि कोई भी पुलिस के सामने नहीं गया. साथ ही कहा कि आरोपी रंजीत अपने साथी अफरोज की मदद से फर्जी जन्म प्रमाण पत्र बनाता था.
चुप्पी साधे हैं AAP नेता : स्मृति ईरानी
स्मृति ईरानी ने कहा कि देश में राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े इतने बड़े मामले का खुलासा हुआ है, लेकिन आम आदमी पार्टी के नेता चुप बैठे हैं. उन्होंने कहा, “राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर ऐसे नेताओं ने चुप्पी साध रखी है. वो कौनसे घुसपैठिए हैं, जो देश की राजधानी में आकर फर्जी आइडेंटिफिकेशन कार्ड के माध्यम से देश के लोकतांत्रिक ढांचे को फर्जी वोटर कार्ड बनाकर चोट पहुंचाना चाहते हैं. हमारी डेमोक्रसी को चैलेंज करते हैं. ऐसा क्यों है कि आम आदमी पार्टी का नेतृत्व जिन्होंने संकल्प लिया था कि वो राष्ट्रीय सुरक्षा के किसी भी मुद्दे पर राष्ट्र का ना अपमान करेंगे और ना राष्ट्र के साथ द्रोह करेंगे, वो अब तक खामोश क्यों बैठे हैं.”
उन्होंने कहा, “दिल्ली के लोकतांत्रिक अधिकारों पर घुसपैठियों का कब्जा हो, आम आदमी पार्टी का यह षडयंत्र जबसे देश के सामने उजागर हुआ है, देश और विशेष रूप से दिल्ली के नागरिक अब जवाब मांगते हैं कि क्यों आम आदमी पार्टी दिल्ली के आम नागरिक के साथ नहीं बांग्लादेशी घुसपैठियों के संग खड़ी है.”
फर्जी आधार कार्ड मामले में विधायक ने क्या कहा?
इससे पहले, दिल्ली पुलिस ने फर्जी आधार कार्ड दस्तावेजों के मामले में जांच के सिलसिले में ‘आप’ विधायक महेंद्र गोयल और उनके कार्यालय के कर्मचारियों को नोटिस भेजा था. इस मामले में पुलिस ने कुछ बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया था और उनके पास से फर्जी आधार कार्ड बरामद किए गए थे. इस पर ‘आप’ विधायक महेंद्र गोयल ने कहा कि वह न तो गलत काम करते हैं और न ही किसी को करने देते हैं.
उन्होंने कहा, “यह सब बेकार की बातें हैं. महेंद्र गोयल न तो गलत काम करते हैं और न ही किसी को करने देते हैं. यह केवल चुनावी राजनीति का हिस्सा है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी का चुनाव प्रचार शुरू हो चुका है और सभी लोग अपनी-अपनी गतिविधियों में लगे हुए हैं. ऐसे समय में इस तरह के मुद्दे उठाना कितना महत्वपूर्ण है, यह समझना चाहिए. हर व्यक्ति और विधायक पर आरोप लगाना और चुनाव प्रचार की बजाय इस तरह की बातें उठाना बिल्कुल सही नहीं है.”
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
अपनी टीनएज बेटी को जरूर समझाएं ये खास बातें, जिंदगी भर आएंगी काम
February 17, 2025 | by Deshvidesh News
आटा गूंथते समय इन 4 स्टेप्स को करें फॉलो, बनेंगी बेहद मुलायम और फूली-फूली रोटियां
February 24, 2025 | by Deshvidesh News