प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थापित किया जाएगा: संचार मंत्री सिंधिया
January 12, 2025 | by Deshvidesh News

केंद्रीय संचार मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शनिवार को यहां कहा कि देश के 543 संसदीय क्षेत्रों में पासपोर्ट सेवा केंद्र खोला जाएगा. सिंधिया ने गुना में पासपोर्ट सेवा केंद्र का उद्घाटन करते हुए यह घोषणा की. सिंधिया गुना संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद हैं.
केंद्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि इस वर्ष प्रदेश में छह नये पासपोर्ट केंद्र खोले जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सेवाओं के विस्तार के उद्देश्य से प्रत्येक संसदीय क्षेत्र में एक पासपोर्ट सेवा केंद्र स्थापित करने का निर्णय लिया है. सिंधिया ने कहा कि डाक विभाग, विदेश मंत्रालय के साथ मिलकर इस संकल्प को साकार करने के लिए प्रतिबद्ध है. मंत्री ने यह भी कहा कि देश भर में छह हजार डाकघर खोले गए हैं.
उन्होंने कहा कि हमें देश में हाथ से पत्र लिखने की परंपरा को पुनर्जीवित करने का प्रयास करना चाहिए क्योंकि यह दिल की सच्ची भावनाओं को व्यक्त करता है. मंत्री ने कहा कि डाकघरों की सेवाओं में कई तकनीकी बदलाव हुए हैं.
उन्होंने कहा कि गुना के लोगों को पासपोर्ट बनवाने के लिए भोपाल और ग्वालियर जाना पड़ता था लेकिन इस पासपोर्ट सेवा केंद्र से उनकी यह परेशानी दूर हो जाएगी.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
मकर संक्रांति पर खिचड़ी का स्वाद : मुगल बादशाहों की पसंद तो अंग्रेज भी ले गए थे साथ
January 13, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली चुनाव: वोटर्स को जूते ‘बांटने’ को लेकर BJP के प्रवेश वर्मा के खिलाफ कार्रवाई का आदेश
January 15, 2025 | by Deshvidesh News
स्क्विड गेम्स एक्ट्रेस ली जू शिल का 80 साल की उम्र में निधन, दो बार हुआ था कैंसर
February 2, 2025 | by Deshvidesh News