महाकुंभ मेले में जा रहे हैं तो यह जरूर जान लें कि किस स्टेशन से कहां जा सकेंगे, कहां रहेगा प्रतिबंध
January 12, 2025 | by Deshvidesh News

महाकुंभ 2025 में आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर यात्री सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, प्रयागराज छिवकी, नैनी स्टेशनों पर मुख्य स्नान पर्व- पौष पूर्णिमा (13 जनवरी), मकर संक्रांति (14 जनवरी), मौनी अमावस्या (29 जनवरी), बसंत पंचमी (3 फरवरी), माघी पूर्णिमा (12 फरवरी) और महाशिवरात्रि (26 फरवरी) पर विशेष व्यवस्था की गई है.
महाकुंभ में मुख्य स्नान पर्वों पर स्टेशनों पर व्यवस्था
कुंभ मेले के दौरान यात्रियों की सुरक्षा और उनकी सुगम निकासी के लिए रेलवे स्टेशनों पर कुछ प्रतिबंध लगाए जाएंगे. प्रतिबंध मुख्य स्नान दिवस के एक दिन पहले से मुख्य स्नान दिवस के दो दिन बाद तक लागू रहेंगे. सभी स्टेशनों पर टिकट की व्यवस्था यात्री आश्रयों में अनारक्षित टिकट काउंटर, एटीवीएम और मोबाइल टिकटिंग के रूप में रहेगी.
प्रयागराज जंक्शन
- प्रवेश केवल सिटी साइड (प्लेटफॉर्म नंबर-1 की ओर) से दिया जाएगा.
- निकास केवल सिविल लाइंस साइड की ओर से दी जाएगी.
- अनारक्षित यात्रियों को दिशावार यात्री आश्रय के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा.
- आरक्षित यात्रियों को सिटी साइड से गेट नंबर 5 के माध्यम से अलग से प्रवेश दिया जाएगा.
नैनी जंक्शन
- प्रवेश केवल स्टेशन रोड से दिया जाएगा.
- निकास केवल मालगोदाम की ओर (द्वितीय प्रवेश द्वार) से दिया जाएगा.
- अनारक्षित यात्रियों को दिशावार यात्री आश्रय के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा.
- आरक्षित यात्रियों को गेट नंबर 2 से प्रवेश दिया जाएगा.
प्रयागराज छिवकी स्टेशन
- प्रवेश केवल प्रयागराज-मिर्जापुर राजमार्ग को जोड़ने वाले सीओडी मार्ग से दिया जाएगा.
- निकास केवल जीईसी नैनी रोड (प्रथम प्रवेश) की ओर से दिया जाएगा.
- अनारक्षित यात्रियों कों दिशावार यात्री आश्रय के माध्यम से प्रवेश दिया जाएगा.
- आरक्षित यात्रियों को गेट नंबर 2 से प्रवेश दिया जाएगा.
सूबेदारगंज स्टेशन
- प्रवेश केवल झलवा (कौशाम्बी रोड) की ओर से दिया जाएगा.
- निकास केवल जीटी रोड की ओर दिया जाएगा.
- अनारक्षित यात्रियों के लिए यात्री आश्रय की व्यवस्था रहेगी.
- आरक्षित यात्रियों को गेट नंबर 3 से प्रवेश दिया जाएगा.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Mahakumbh 2025: क्यों बन गया इतना खास? जानिए धर्म से लेकर अर्थशास्त्र कैसे सधा
February 26, 2025 | by Deshvidesh News
कर्नाटक की कांग्रेस सरकार बंद करना चाहती है नौ विश्वविद्यालय, बीजेपी इसलिए कर रही है विरोध
February 20, 2025 | by Deshvidesh News
आप का MCD के 12 हजार अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने का ऐलान, केजरीवाल बोले- ऐतिहासिक फैसला
February 23, 2025 | by Deshvidesh News