हर ओर गूंजेगी रामधुन की गूंज… रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ पर अयोध्या में होगा भव्य उत्सव
January 11, 2025 | by Deshvidesh News

अयोध्या के साथ-साथ आज पूरा देश रामलला की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के पहली वर्षगांठ मना रहा है. इस मौके पर अयोध्या में भव्य आयोजन किए जा रहे हैं. ये आयोजन 11 से लेकर 13 जनवरी तक चलेंगे. इस आयोजन के दौरान राम भक्त मंदिर पहुंचकर इसमें शामिल हो सकते हैं.कहा जा रहा है कि इन आयोजन में वो लोग भी शामिल होंगे जो पिछले साल ऐतिहासिक समारोह में शामिन नहीं हो पाए थे. राम मंदिर ट्रस्ट के इन तीन दिनों तक चलने वाले आयोजन के दौरान 110 से ज्यादा वीआईपी शामिल होंगे.मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भगवान के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की पहली वर्षगांठ पर सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे के बीच रामलला का ‘अभिषेक’ करेंगे. मुख्यमंत्री दोपहर करीब 1:45 बजे वेद पार कारचा को भी संबोधित करेंगे.
किए गए हैं विशेष इंतजाम
मंदिर ट्रस्ट की तरफ से इस मौके पर खास इंतजाम किए गए हैं. बताया जा रहा है कि अंगद टीला स्थल पर एक विशाल टेंट लगाया गया है. जिसमें 5 हजार से ज्यादा श्रद्धालु एक साथ बैठ सकेंगे. बताया जा रहा है कि तीन दिनों तक चलने वाले इस भव्य आयोजन को आम लोग भी देख पाएंगे. इस मौके पर मंडप और यज्ञशाला में शास्त्रीय सांस्कृतिक प्रदर्शन होगा. इसके साथ ही साथ अनुष्ठान और दैनिक राम कथा प्रवचन का भी आयोजन किया जाना है.
मंदिर ट्रस्ट ने भेजा कई लोगों को न्योता
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि ट्रस्ट ने इस बार उन लोगों को भी निमंत्रण भेजा है जो पिछले साल किसी कारण से यहां नहीं पहुंच पाए थे. उन्होंने बताया कि इन तमाम लोगों को अंगद टीला में तीनों दिन तक आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शामिल होने की अनुमति दी जाएगी. ट्रस्ट की तरफ से आगे कहा गया है कि 110 वीआईपी समेत मेहमानों को निमंत्रण भेजा गया है.
कब-कब क्या-क्या होगा
मिल रही जानकारी के अनुसार मंदिर में दोपहर 2 बजे से रामकथा सत्र शुरू होता है. उसके बाद रामचरितमानस पर प्रवचन और सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं. हर सुबह प्रसाद वितरण होगा. मंदिर ट्रस्ट के अनुसार मंडल और यज्ञशाला इन तीन दिनों तक आयोजित होने वाले आयोजनों के लिए मुख्य स्थल होंगे.तय कार्यक्रम के अनुसार सीएम योगी आदित्यनाथ 11 जनवरी को यहां मंदिर में रामलला का अभिषेक करेंगे. ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा था कि 11 जनवरी को अयोध्या धाम में नवनिर्मित मंदिर की स्थापना का एक वर्ष पूरा हो रहा है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
क्या है ट्रंप का ‘गोल्ड कार्ड’, कैसे इसके जरिए अमेरिका में हो सकती है लोगों की एंट्री?
February 26, 2025 | by Deshvidesh News
खौफनाक वीडियो: देखिए जब मुंबई के अलीबाग में बीच समंदर में धू-धू कर जलने लगी नाव
February 28, 2025 | by Deshvidesh News
नाना पाटेकर के बेटे मल्हार पाटेकर हैं पापा की कार्बन कॉपी है, रफ एंड टफ पर्सनालिटी देख कर फैंस बोले- ये है असली सुपरस्टार का बेटा
January 16, 2025 | by Deshvidesh News