Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

खौफनाक वीडियो: देखिए जब मुंबई के अलीबाग में बीच समंदर में धू-धू कर जलने लगी नाव 

February 28, 2025 | by Deshvidesh News

खौफनाक वीडियो: देखिए जब मुंबई के अलीबाग में बीच समंदर में धू-धू कर जलने लगी नाव

मुंबई में अलीबाग के निकट समुद्र में नाव में आग लग गई. यह घटना आज सुबह की है. आग में नाव 80 प्रतिशत तक जल गई है. आग की चपेट में आने से नाव में रखा जाल भी जल गया. बताया जा रहा है कि नाव पर 18 से 20 नाविक सवार थे. गनीमत ये रही कि नाव पर सवार सभी लोग सुरक्षित है. ये नाव साखर गांव के राकेश मारुति गण की बताई जा रही है. फिलहाल आग लगने की वजह अभी तक पता नहीं है. लेकिन प्रारंभिक जानकारी से पता चलता है कि यह शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी.

Latest and Breaking News on NDTV

स्थानीय लोगों की मदद से नाव को किनारे लाया गया और आग बुझाने का काम शुरू हुआ. नाव के आग लगने का जो वीडियो सामने आया है, उसमें समुद्र के ठीक बीच में पानी पर तैर रही नाव आग के गोले में तब्दील हो चुकी है. पूरी की पूरी नाव धू-धू कर जल रही है. आग की लपटों से घिरी नाव से बड़ा धुएं का गुबार उठ रहा है. ये वीडियो देख अंदाजा हो जाएगा कि नाव में लगी आग कितनी भयंकर थी. बस शुक्र ये रहा कि नाव पर जो भी लोग सवार थे वो पूरी तरह से सुरक्षित है.

Latest and Breaking News on NDTV

रायगढ़ एसपी ने क्या कुछ बताया

इस घटना के बारे में रायगढ़ एसपी ने जानकारी देते हुए बताया कि रायगढ़ जिले के अलीबाग में समुद्र के तट से 6-7 समुद्री मील दूर राकेश गण नामक व्यक्ति की मछली पकड़ने वाली नाव में सुबह 3-4 बजे के आसपास आग लग गई थी. इंडियन कोस्ट गार्ड और भारतीय नौसेना ने नाव से सभी 18 चालक दल के सदस्यों को सुरक्षित बचा लिया.  न्यूज एजेंसी एएनआई ने जो वीडियो शेयर किया है, उससे नाव जलकर खाक हो चुकी है. नाव समुद्र में एक ओर झुकी हुई है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp