CGPSC SSE 2024: 9 फरवरी को होने वाली सीजीपीएससी राज्य सेवा परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड इस तारीख को होंगे जारी
January 10, 2025 | by Deshvidesh News

CGPSC SSE 2024 Admit Card: छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (CGPSC) द्वारा राज्य सेवा परीक्षा का आयोजन अगले महीने किया जाना है. इसी कारण सीजीपीएससीस एसएसई 2024 में भाग लेने वाले उम्मीदवार बेसब्री से एडमिट कार्ड का इंतजार कर रहे हैं. लेटेस्ट अपडेट में छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग ने राज्य सेवा परीक्षा 2024 के लिए एडमिट कार्ड जारी करने की तिथि घोषित कर दी है. सीजीपीएससी एसएसई 2024 एडमिट कार्ड परीक्षा शुरू होने से दस दिन पहले जारी किए जाएंगे. उम्मीदवार सीजीपीएससी एसएसई एडमिट कार्ड 2024 आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in के माध्यम से डाउनलोड कर सकेंगे. एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को लॉगिन क्रेडेंशियल का प्रयोग करना होगा.
अधिसूचना के अनुसार, सीजीपीएससी एसएसई 2024 प्रीलिम्स परीक्षा का आयोजन 9 फरवरी 2025 को किया जाएगा. यह परीक्षा दो पालियों में होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक होगी. वहीं दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित की जाएगी.
सीजीपीएससी एसएसई 2024 प्रीलिम्स परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले उम्मीदवारों के लिए मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. सीजीपीएससी एसएसई 2024 मुख्य परीक्षा संभवत 26, 27, 28 और 29 जून 2025 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जाएगी. सीजीपीएससी एसएसई 2024 भर्ती परीक्षा के जरिए कुल 246 पदों को भरा जाना है.
सीजीपीएससी एसएसई एडमिट कार्ड 2024 कैसे डाउनलोड करें (How to download CGPSC SSE admit card 2024)
एसएसई एडमिट कार्ड 2024 डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आयोग की आधिकारिक वेबसाइट psc.cg.gov.in पर जाएं.
होमपेज पर, एसएसई एडमिट कार्ड 2024 लिंक पर क्लिक करें.
इसके बाद उम्मीदवार अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट करें.
ऐसा करने के साथ ही सीजीपीएससी एसएसई एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा.
अब एडमिट कार्ड चेक करने के बाद इसे डाउनलोड करें.
भविष्य के संदर्भ के लिए प्रिंटआउट लें
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
पानी की टंकी में जमी सारी काई चुटकियों में हो जाएगी साफ, बस ढक्कन खोलकर यह डाल दें, बच जाएंगे क्लीनर के पैसे
February 20, 2025 | by Deshvidesh News
यूक्रेन के राष्ट्रपति से व्यवहार का यह सही तरीका नहीं था: जेलेंस्की-ट्रंप विवाद पर बोले EU कमिश्नर
March 2, 2025 | by Deshvidesh News
NEET 2025 पर बड़ी खबर, अंतिम निर्णय अगले सप्ताह तक, धर्मेंद्र प्रधान ने कहा
January 16, 2025 | by Deshvidesh News