विमान रखरखाव, मरम्मत और संरक्षण राजस्व अगले वित्त वर्ष में 50% बढ़ने की उम्मीद : CRISIL
January 27, 2025 | by Deshvidesh News

विमानन कंपनियों के अपने बेड़े का आकार बढ़ाने से पैदा हुई मांग के बीच भारतीय विमान रखरखाव, मरम्मत एवं संरक्षण (एमआरओ) उद्योग को अगले वित्त वर्ष में राजस्व 50 प्रतिशत बढ़कर 4,500 करोड़ रुपये तक पहुंच जाने की उम्मीद है. रेटिंग एजेंसी क्रिसिल ने सोमवार को तीन एमआरओ परिचालकों पर आधारित अध्ययन में यह बात कही. इन तीन एमआरओ परिचालकों की उद्योग के राजस्व में 90 प्रतिशत हिस्सेदारी है.
इस रिपोर्ट के मुताबिक, विमान उपकरणों एवं सेवाओं पर माल एवं सेवा कर (जीएसटी) कम होने से घरेलू एमआरओ कंपनियां न केवल विदेशी कंपनियों के मुकाबले अधिक प्रतिस्पर्धी स्थिति में आ जाएंगी, बल्कि उनकी कार्यशील पूंजी की समस्या भी कम हो जाएगी.
भारतीय एमआरओ कंपनियां आमतौर पर तीन प्रकार की सेवाएं देती हैं. इनमें‘लाइन चेक’ (प्रत्येक उड़ान से पहले की जाने वाली), ‘एयर फ्रेम चेक’ (प्रत्येक 12-18 महीने में) और ‘पुनर्वितरण जांच’ (छह से सात वर्ष की पट्टे की अवधि खत्म होने के समय) सेवा शामिल हैं.
क्रिसिल ने कहा, ‘‘घरेलू विमान रखरखाव, मरम्मत व संरक्षण उद्योग का राजस्व वित्त वर्ष 2025-26 में 4,500 करोड़ रुपये को पार कर जाएगा, जो वित्त वर्ष 2023-24 की तुलना में 50 प्रतिशत की प्रभावशाली वृद्धि दर्ज करेगा.”
रेटिंग एजेंसी ने कहा कि अगले वर्ष तक घरेलू परिचालकों के हवाई बेड़े में 20-25 प्रतिशत की वृद्धि होने की उम्मीद है, और इसमें नए विमानों के शामिल होने तथा खड़े विमानों (इंजन संबंधी समस्याओं के बाद) का परिचालन दोबारा शुरू होने से मदद मिलेगी.
क्रिसिल रेटिंग्स के निदेशक शौनक चक्रवर्ती ने कहा, ‘‘लाइन और एयरफ्रेम जांच विमान बेड़े के आकार के साथ दृढ़ता से जुड़ी हैं, अगले वित्त वर्ष में पुनर्वितरण जांच कई गुना (वित्त वर्ष 2023-24 के स्तर से 10 गुना तक) बढ़ने की संभावना है. यह सभी विमान घटकों पर जीएसटी ‘इनपुट टैक्स’ को घटाकर पांच प्रतिशत करने से प्रेरित होगा.”
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
दुनिया के एकमात्र 10-Star होटल में एक रात ठहरने के लिए खर्च करने पड़ते हैं इतने लाख रुपए, अंदर का नज़ारा देख चौंधिया जाएंगी आंखें
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
2020 में बीजेपी की जीती उन 8 सीटों का क्या है समीकरण? जानिए कैसा होगा मुकाबला
January 10, 2025 | by Deshvidesh News
36 साल पहले 26 के हुए चंकी पांडे के बर्थडे पर आया था पूरा बॉलीवुड, सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी पर टिकी थी सबकी नजरें
January 10, 2025 | by Deshvidesh News