यूट्रस में सूजन से हो सकती है कई परेशानियां, यहां जानिए क्या हैं इसके संकेत
January 10, 2025 | by Deshvidesh News

Symptoms of swelling in the uterus : आजकल महिलाओं में यूट्रस से जुड़ी समस्याएं बढ़ती जा रही हैं, जिनमें यूट्रस में सूजन, फाइब्रॉएड, एंडोमेट्रियोसिस जैसी परेशानियां शामिल हैं. इनके कारण अनियमित पीरियड्स, ज्यादा ब्लीडिंग, पेट, कमर में दर्द और प्रेग्नेंसी में कठिनाई होने लगती है. यूट्रस की दिक्कतें केवल शारीरिक परेशानी ही नहीं, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य पर भी असर डालती हैं. कई महिलाएं अपनी समस्या के बारे में खुलकर बात नहीं करती हैं, जिससे उनकी समस्या और गंभीर हो सकती है. सूजन की समस्या का सही टाइम पर ट्रीटमेंट नहीं किए जाने से कई तरह की समस्याएं होने का खतरा बढ़ सकता है.
महाकुंभ से जुड़ी सभी जानकारी के लिए यहां क्लिक करें-
यूट्रस में सूजन (Swelling in the uterus) होने के कारण गर्भाश्य सामान्य से बड़ा या फिर फूला नजर आता है. इससे महिलाओं को कई तरह की असुविधाएं महसूस होने लगती हैं. इसका असर पीरियड्स पर भी पड़ता है और उसमें असामान्य बदलाव देखने को मिल सकते हैं. अधिकतर महिलाएं अपनी इस परेशानी से अनजान रहती हैं, लेकिन यह जानना जरूरी है कि इस तरह की समस्याओं का कारण क्या है. इसके साथ ही यूट्रस में सूजन की समस्या की पहचान कैसे की जा सकती है. आपको बता दें कि यूट्रस में सूजन होने पर कुछ लक्षण सामने आ सकते हैं जिससे इसकी पहचान की जा सकती है. आइए जानते हैं यूट्रस में सूजन के लक्षण (Symptoms of swelling in the uterus) क्या-क्या हो सकते हैं ….
यूट्रस में सूजन के लक्षण – Symptoms of swelling in the uterus
हैवी ब्लीडिंग
यूट्रस में सूजन होने की स्थिति में महिलाओं को हैवी या फिर लंबे समय तक पीरियड्स की शिकायत सबसे आम परेशानी होती है. यह एक सामान्य संकेत है. अगर आपको बार-बार पैड या टैम्पोड बदलने की जरूरत महसूस हो रही है, तो एक बार अपने डॉ़क्टर की सलाह लेनी चाहिए. हालांकि कई बार यह स्थिति शरीर में खून की कमी के कारण भी सामने आती है.
पेल्विक में पेन
यूट्रस में हल्की-फुल्की सूजन की स्थिति में भी महिलाओं को पेल्विक एरिया में लगातार असुविधा महसूस हो सकती है. इस दौरान उन्हें हल्का या फिर असहनीय दर्द का सामना करना पड़ सकता है. यह पेन पीरियड्स के दौरान काफी ज्यादा बढ़ सकता है. इस तरह की परेशानी होने पर बेहतर है कि डॉक्टर से सलाह ली जाए.
वेट बढ़ना और ब्लोटिंग
अगर अचानक वेट बढ़ने लगे और अक्सर ब्लोटिंग की शिकायत रह रही हो तो यूट्रस में सूजन के संकेत हो सकते हैं. मुख्य रूप से कमर के आसपास की फैट बढ़ना इस परेशानी को बताता है. ऐसी स्थिति में तुरंत हेल्थ चेकअप करवाना चाहिए.
ब्लीडिंग होते रहना
अगर पीरियड्स डेट के बिना भी ब्लीडिंग हो रही है, तो ऐसे संकेत को इग्नोर बिल्कुल नहीं करना चाहिए. यह यूट्रस से संबंधित परेशानी का संकेत हो सकते हैं. खासकर इस तरह की समस्या यूट्रस में सूजन के दौरान बेहद आम है. मेनोपॉज के बाद अगर ब्लीडिंग हो तो तुरंत डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.
यूरिन में परेशानी
यूट्रस में सूजन की स्थिति में महिलाओं को बार-बार यूरिन के लिए जाना पड़ता है. लेकिन यूरिन डिस्चार्ज करने में परेशानी का अनुभव होता है. ये संकेत गंभीर हो सकते हैं और यूट्रस में सूजन के कारण हो सकते हैं. इस तरह के संकेतों को नजरअंदाज करने से बचें और फौरन अपने डॉक्टर की सलाह लें.
यूट्रस से संबंधित परेशानियां महिलाओं के हेल्थ के लिए गंभीर समस्या बन सकती है और उनके ओवरऑल हेल्थ पर असर डाल सकती है. ऐसे में यूट्रस से संबंधित लक्षणों को हमेशा गंभीरता से लेना चाहिए और पीरियड्स में गड़बड़ी या इससे मिलते लक्षणों के सामने आने पर तुरंत हेल्थ चेकअप करवाना चाहिए.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
NIFT 2025 प्रवेश परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जल्द, 9 फरवरी को CBT और पेन-पेपर मोड में परीक्षा, एग्जाम पैटर्न देखें
January 28, 2025 | by Deshvidesh News
खेल भावना की तरह है UCC, यहां सब बराबर… ये महिलाओं के गरिमामय जीवन का बनेगा आधार- PM मोदी
January 28, 2025 | by Deshvidesh News
शोले में डबल रोल निभाने वाला ये बच्चा बना एक्टिंग का ‘बाप’, बीवी भी है सुपरस्टार तो बेटी का भी है बॉलीवुड में जलवा…पहचाना क्या?
January 31, 2025 | by Deshvidesh News