महाकुंभ में 100 बेड के अस्पताल से लेकर एयर एंबुलेंस तक की व्यवस्था : डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक
January 9, 2025 | by Deshvidesh News

प्रयागराज में महाकुंभ को लेकर सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए 100 बेड का केंद्रीय अस्पताल बनाया गया है. इसके अलावा 23 अन्य अस्पताल बनाए गए हैं. एक अलग से लैब की स्थापना की गई है जहां पर 50 तरह की जांचें नि:शुल्क होंगी. उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने NDTV से बातचीत में यह जानकारी दी.
ब्रजेश पाठक ने बताया कि, महाकुंभ के दौरान गंभीर रोगियों के लिए आईसीयू बेड का इंतजाम भी किया गया है. 125 एंबुलेंस महाकुंभ में तैनात की गई हैं. करीब 60 रिवर एंबुलेंस रहेंगी. एयर एंबुलेंस की व्यवस्था भी की गई है. उन्होंने कहा कि, कुंभ मेला परिसर में करीब 600 बेड लगाए गए हैं. पूरे प्रयागराज में हमने करीब 6000 बेड आरक्षित किए हैं. स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए सरकार ने सभी कदम उठाए हैं.
तिरुपति में हुए हादसे पर उप मुख्यमंत्री ने कहा कि, सरकार ने प्रयागराज में ट्रैफिक मैनेजमेंट के साथ सुरक्षा के सारे प्रबंध कर दिए हैं. त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है. सीसीटीवी के जरिए पूरे महाकुंभ की मॉनीटरिंग की जाएगी. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के जरिए अराजक तत्वों की पहचान करके कार्रवाई की जाएगी.
अखिलेश यादव की आरोप पर पाठक ने कहा कि, समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव निगेटिव नरेटिव सेट करने का असफल प्रयास कर रहे हैं. उत्तर प्रदेश सहित देश और दुनिया के सनातन धर्म के श्रद्धालु बड़ी संख्या में महाकुंभ में आ रहे हैं. अखिलेश यादव के पेट में यही दर्द हो रहा है कि कैसे इतना बड़ा आयोजन संगम तट पर होने जा रहा है. महाकुंभ के दिव्य और अलौकिक छटा को पूरी दुनिया देखेगी.
ब्रजेश पाठक ने धर्म संसद में सनातन बोर्ड के प्रस्ताव पर कहा, हम साधु-संतों का पूरा सम्मान करते हैं. भारत की संस्कृति की पताका पूरी दुनिया में पहराये, इसके लिए सरकार लगातार काम कर रही है.
यह भी पढ़ें –
कुंभ की कुंजी : महाकुंभ के लिए उत्तर रेलवे ने शुरू की 5 विशेष ट्रेनें, यहां देखें पूरी लिस्ट
क्या 13 साल की लड़की को महाकुंभ में नहीं किया गया था दान, पढ़ें क्या है इसके पीछे की सच्चाई
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
महाकुंभ में 100 से अधिक महिलाओं को जूना अखाड़ा में नागा की दीक्षा दी गई
January 20, 2025 | by Deshvidesh News
सामान्य ब्लड शुगर लेवल कितना होता है? किस नंबर से ऊपर जाने पर मानते हैं डायबिटीज, जानिए पूरा गणित
February 11, 2025 | by Deshvidesh News
इस कलाकार के हाथ की बनीं साड़ी पहन कर बजट पेश करने पहुंची निर्मला सीतारमण, खासियत जान आप भी खरीदना चाहेंगी ऐसी साड़ी
February 1, 2025 | by Deshvidesh News