Gulab Jamun Omelette: गुलाब जामुन खाने के हैं शौकीन तो दिल थाम के देखें ये वायरल वीडियो
March 3, 2025 | by Deshvidesh News

शरीर को सेहतमंद रखने के लिए प्रोटीन कितना जरूरी है ये हम नहीं बल्कि हर हेल्थ एक्सपर्ट इस बात से सहमत होगा. प्रोटीन दिन की शुरुआत करने का एक शानदार तरीका है. और जब आप प्रोटीन के बारे में सुनते हैं तो सबसे पहले आपके दिमाग में क्या आता है? यह अंडे हैं! चाहे आप उन्हें पसंद करें या नहीं, अंडे सबसे पॉपुलर और हेल्दी ब्रेकफास्ट ऑप्शन हैं. हर कोई इस सिंपल चीज को पसंद करता है जिसे कई वर्जन में बनाया जा सकता है जैसे कि सनी साइड अप, स्क्रैम्बल या पोच्ड. खासकर, ऑमलेट. मसालेदार और सब्जियों से भरपूर, लोग आमतौर पर इस नाश्ते को पसंद करते हैं. लेकिन किसी भी अन्य फूड की तरह, ऑमलेट पर भी अक्सर कई एक्सपेरिमेंट किए जाते हैं. चॉकलेट ऑमलेट से लेकर चाउमीन ऑमलेट तक, असामान्य ऑमलेट किस्मों की लिस्ट अंतहीन है. इस लिस्ट में शामिल होने वाला एक और नाम है गुलाब जामुन आमलेट.
ये भी पढ़ें: खजूर, रोज मिल्क और इन चीजों के साथ एक्ट्रेस हिना खान ने रमज़ान के पहले दिन को ऐसे किया सेलिब्रेट, यहां देखें तस्वीरें
गुलाब जामुन ऑमलेट का वीडियो एक फूड व्लॉगर ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इसमें स्ट्रीट वेंडर की तरह दिखने वाली एक खाने की गाड़ी दिखाई गई. क्लिप की शुरुआत वेंडर द्वारा एक स्टील पैन में छह अंडे तोड़ने और उसके ऊपर गुलाब जामुन के टुकड़े डालने से होती है. जिसके बाद, वह इसके ऊपर थोड़ा सा हरा धनिया, नमक, प्याज और हरी मिर्च डालते हैं। जैसे ही ऑमलेट अपना शेप लेना शुरू करता है, वह प्लेट में चला जाता है. लास्ट में, वेंडर डिश के ऊपर केचप डालता है और कस्टूमर को सर्व करता है.
यहां देखें पोस्ट:
गुलाब जामुन एक ऐसी स्वीट है जिसे हर कोई पसंद करता है.
आमलेट के साथ, इस अजीह एक्सपीरिएंस को फूड डिलीवरी सर्विस ऐप, स्विगी इंडिया से सराहना मिली. उन्होंने लिखा, “इतना भी ठीक था माफ़ी मिल जाती, पर केचप?! (इतना भी ठीक था और माफ़ी भी मिल जाती, लेकिन केचप?!)
एक यूजर ने कहा, ‘अगर आप उनसे मिलने जा रहे हैं तो यह एक तरफ की यात्रा है.’
एक और पेयर, “आरआईपी ऑमलेट”
किसी ने चिल्लाकर कहा, “वे कौन से दिग्गज हैं जिन्हें यह वीडियो पसंद आया है, इसका मतलब है कि उन्होंने यह रेसिपी खाई है.”
एक कमेंट में कहा गया, “व्यूज और फॉलोअर्स के कुछ मिले जुले कमेंट मिले.
क्या है वजन कम करने का सही तरीका, कैसे बचें Yo-Yo Effect से, उम्र के हिसाब से कितना होना चाहिए वजन, पद्मश्री डॉक्टर से जानें
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
छावा के कवि कलश ने बताया, सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव के डायलॉग ‘राइटर बाप होता है’ कैसे आ गया सीन में
February 21, 2025 | by Deshvidesh News
इजरायल के तेल अवीव में हुए तीन धमाके, कोई हताहत नहीं
February 21, 2025 | by Deshvidesh News
Live Updates: अमरोहा के मंडी इलाके में लगी भीषण आग, कई दुकानें जलकर खाक
January 21, 2025 | by Deshvidesh News