छावा के कवि कलश ने बताया, सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव के डायलॉग ‘राइटर बाप होता है’ कैसे आ गया सीन में
February 21, 2025 | by Deshvidesh News

छावा के कवि कलश का रोल निभाने के बाद विनीत कुमार सिंह अब सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव में एक और यादगार किरदार निभा रहे हैं. रीमा कागती की इस मच अवेटेड फिल्म में वो मालेगांव के छोटे बजट में बड़े सपने देखने वाले फिल्ममेकर्स की अनोखी दुनिया का हिस्सा हैं. हाल ही में मल्टी-स्टारर फिल्मों में अपनी जबरदस्त परफॉर्मेंस से तारीफें बटोरने वाले विनीत इस बार फरोI का रोल निभा रहे हैं, जो एक स्ट्रगलिंग राइटर है और सिनेमा के लिए जीता है. लेकिन ये किरदार उनके लिए किसी नई दुनिया में जाने जैसा नहीं था, बल्कि एकदम अपने जैसा था.
सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव में विनीत कुमार सिंह का किरदार फरोघ जितना स्क्रीन पर असली लगेगा, उतना ही उनकी खुद की जिंदगी से जुड़ा हुआ भी है. असल में, विनीत सिर्फ एक बेहतरीन एक्टर ही नहीं, बल्कि लिखने की दुनिया से भी गहराई से जुड़े रहे हैं. एक्टिंग में अपनी पहचान बनाने से पहले उन्होंने खुद भी एक लेखक के तौर पर संघर्ष किया था, जिससे उन्हें क्रिएटिव एक्सप्रेशन की चुनौतियों को करीब से समझने का मौका मिला. यही अनुभव अब उनके किरदार में एक अलग ही गहराई और असलियत भर रहा है.
जुनून और हताशा के बीच बैलेंस बनाना, अपने ख्वाब को हकीकत में बदलने की जी-जान से कोशिश करना और फिर अपने काम को दुनिया के सामने रखने का डर, ये सब क्रिएटिव लोगों की जिंदगी का हिस्सा होता है. विनीत कुमार सिंह इसे अच्छे से समझते हैं. वो बताते हैं, ‘मैंने अपनी बहन के साथ मिलकर ‘मुक्काबाज’ लिखी थी, और जब भी मौका मिलता है, आज भी लिखने की कोशिश करता हूं. इसीलिए ‘फरोघ’ के किरदार में मैंने अपनी खुद की जिंदगी के कई हिस्से जोड़ दिए. इसके अलावा, असिस्टेंट डायरेक्टर के तौर पर काम करने से मुझे ‘फिल्म के अंदर फिल्म’ बनाने का आईडिया समझने में भी मदद मिली. लेकिन असली चैलेंज 20 साल के किरदारों की दुनिया में फिट होना था, एक ऐसी जेनरेशन जिससे मैं नहीं आता हूं, जबकि मैं खुद उन सबसे 7-8 साल बड़ा हूं. स्क्रीन पर दोस्ती और यारी नैचुरल लगे, इसके लिए उम्र का फर्क ज्यादा झलकने ना दूं, यही सबसे मुश्किल चीज़ थी.’
‘राइटर बाप होता है’, सुपरबॉयज ऑफ़ मालेगांव के ट्रेलर में ये डायलॉग सुनते ही लोगों की एक्साइटमेंट और भी बढ़ गई. लेकिन इस पंचलाइन के पीछे की कहानी भी उतनी ही दिलचस्प है. विनीत कुमार सिंह ने बताया, ‘मुझे कई बार खुद-ब-खुद कुछ सीन में इंप्रोवाइज करने की आदत है. ये वाला सीन पहले से ही शानदार लिखा गया था और फिल्म के लिए काफी अहम भी था. लेकिन जब मैंने इसे परफॉर्म किया, तो ये लाइन अपने आप निकल आई—बिल्कुल नेचुरल तरीके से. मैंने रीमा से पूछा कि इसे रख सकते हैं क्या, और जब उन्होंने इसे सुना, तो उन्हें भी बहुत पसंद आया. बस, फिर ये डायलॉग फाइनल कट में आ गया.’
सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक जुनून है, जो मालेगांव की अनोखी DIY फिल्ममेकिंग कल्चर के बैकग्राउंड में बुनी गई है. रीमा कागती के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में आदर्श गौरव, विनीत कुमार सिंह और शशांक अरोड़ा जैसे बेहतरीन एक्टर्स अहम किरदार निभा रहे हैं. सुपरबॉयज ऑफ मालेगांव पहले ही इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल सर्किट में अपनी जगह बना चुकी है, खासतौर पर 2024 के टोरंटो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में इसे जबरदस्त सराहना मिली. अमेजॉन MGM स्टूडियोज, एक्सेल एंटरटेनमेंट और टाइगर बेबी के बैनर तले बनी इस फिल्म को रितेश सिधवानी, फरहान अख्तर, ज़ोया अख्तर और रीमा कागती ने प्रोड्यूस किया है. फिल्म 28 फरवरी को भारत, अमेरिका, यूके, यूएई, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड में रिलीज होगी.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
दिल्ली में लहराया भगवा, बिहार चुनाव पर कितना पड़ेगा असर; क्या कुछ बोले तेजस्वी यादव
February 9, 2025 | by Deshvidesh News
अंग्रेजी में विंटर चेरी कही जाने वाली सफेद फूल और नारंगी लाल बेरी है गुणों से भरपूर औषधि
January 25, 2025 | by Deshvidesh News
गाजर का हलवा बना रहे धर्मेंद्र के हमशक्ल ने एक्टिंग से जीता दिल, वायरल वीडियो देख लोगों को याद आए यंग धरम पाजी
January 12, 2025 | by Deshvidesh News