दिल्ली की महिलाओं को कैसे मिलेंगे हर महीने ढाई हजार, कब से रजिस्ट्रेशन, कौन योग्य? जानिए हर एक बात
March 3, 2025 | by Deshvidesh News

Mahila Samman yojana: दिल्ली की सत्ता में 27 साल वापसी करने के बाद भाजपा अपने चुनावी घोषणाओं को लागू करने में जुटी है. शपथ ग्रहण के दिन ही कैबिनेट की पहली बैठक में दिल्ली में आयुष्मान भारत योजना को लागू करने की घोषणा की गई थी. साथ ही कैग की रिपोर्ट भी सदन में पेश करने का ऐलान किया गया. साथ ही उसी दिन दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता अपने कैबिनेट के साथ यमुना आरती करने वसुदेव घाट पहुंची. दिल्ली विधानसभा चुनाव के घोषणा पत्र में भाजपा ने यमुना की सफाई, आयुष्मान भारत योजना को लागू करने सहित कई घोषणाएं की थी. साथ ही भाजपा ने एक और बड़ी घोषणा थी- दिल्ली की महिलाओं को हर महीने 2500 रुपए देने की. अब दिल्ली सरकार इस योजना को पूरा करने की तैयारी में जुटी है.
महिला दिवस के मौके पर महिला सम्मान योजना के रजिस्ट्रेशन की शुरुआत
दिल्ली की भाजपा सरकार आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को 2,500 रुपये प्रति माह प्रदान करने के लिए पंजीकरण प्रक्रिया आठ मार्च से शुरू करेगी. पार्टी सांसद मनोज तिवारी ने रविवार को यह जानकारी दी. 8 मार्च को महिला दिवस के मौके पर जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित एक बड़े कार्यक्रम में दिल्ली सरकार महिला सम्मान योजना का रजिस्ट्रेशन शुरू करने वाली है.
मालूम हो कि भाजपा ने दिल्ली विधानसभा चुनाव में अपने घोषणापत्र में वादा किया था कि दिल्ली में सत्ता में आने पर वह आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग की महिलाओं को महिला समृद्धि योजना के तहत 2,500 रुपये प्रति माह उपलब्ध कराएगी.
8 मार्च से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन, डेढ़ महीने में पूरी होगी प्रक्रिया
रविवार को भाजपा सांसद और दिल्ली भाजपा के पूर्व अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा, ‘‘हम दिल्ली में गरीब महिलाओं को 2,500 रुपये देने की अपनी घोषणा के क्रियान्वयन के लिए पंजीकरण आठ मार्च से शुरू कर रहे हैं. फिर लाभार्थियों की सूची तैयार की जाएगी. आर्थिक रूप से कमजोर हर महिला को 2,500 रुपये देने संबंधी प्रक्रिया डेढ़ महीने में पूरी कर ली जाएगी.” उन्होंने महिलाओं से योजना के लिए पंजीकरण कराने की अपील की.
दिल्ली की किन महिलाओं को मिलेंगे ढाई हजार
- सरकारी नौकरी करने वाली महिलाओं को इस स्कीम का लाभ नहीं मिलेगा.
- वे महिलाएं जो इनकम टैक्स का रिटर्न दाखिल करती हैं उन्हें भी इसका लाभ नहीं मिलेगा.
- जो महिलाएं पेंशन का लाभ ले रही हैं उनको भी इस स्कीम का लाभ नहीं दिया जाएगा.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
पिता की गोद में दिख रही ये बच्ची है सुपरस्टार, 90’s में हुआ करती थी हर फिल्म की जान, आज बेटी का भी है बड़ा नाम…पहचाना क्या?
February 26, 2025 | by Deshvidesh News
एनसीडब्ल्यू ने बढ़ा दी रणवीर अलाहबादिया और समय रैना की मुश्किल, 17 फरवरी को होगी सुनवाई
February 11, 2025 | by Deshvidesh News
यह हरा फला मिलता है 3 से 4 महीने, अगर रोज खाया तो आंखों की रोशनी हो जाएगी बेहतर
January 22, 2025 | by Deshvidesh News