जम्मू-कश्मीर के पुंछ में तीन आतंकवादियों की संपत्तियां कुर्क
March 2, 2025 | by Deshvidesh News

जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में पुलिस ने तीन आतंकवादियों की 14.8 कनाल जमीन कुर्क की, जिसकी कीमत 28 लाख रुपये से अधिक है. एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादी वर्तमान में पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) से सक्रिय हैं और उनकी संपत्तियों की कुर्की केंद्र शासित प्रदेश में आतंकी पारिस्थितिकी तंत्र को खत्म करने के प्रयासों के तहत की गई है.
अधिकारी ने बताया कि किरनी गांव के नजब दीन और मोहम्मद लतीफ और कस्बा के मोहम्मद बशीर उर्फ टिक्का खान पहले ही सीमा पार भाग चुके थे और वे जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा देने, शांति भंग करने तथा सामाजिक सद्भाव को खतरे में डालने में सक्रिय रूप से संलिप्त थे.
उन्होंने कहा कि यह कार्रवाई 2022 में पुलिस थाने पुंछ में दर्ज एक मामले के संबंध में अदालत के आदेश के अनुपालन में की गई है. उन्होंने कहा कि यह कदम सामाजिक सद्भाव को बाधित करने और आतंकवादी गतिविधियों में शामिल व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की पुलिस की दृढ़ प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है.
अधिकारी ने बताया कि कुर्की की कार्रवाई पुलिस टीम ने राजस्व अधिकारियों के साथ मिलकर की. पुंछ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शफकत हुसैन ने कहा कि पुलिस आतंकवाद को जड़ से खत्म करने और क्षेत्र में शांति तथा स्थिरता सुनिश्चित करने के अपने संकल्प पर अडिग है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
क्या मूंगफली खाने के तुरंत बाद ठंडा पानी नहीं पीना चाहिए? जानें और किन चीजों की होती है मनाही
January 15, 2025 | by Deshvidesh News
तेलंगाना में रमजान पर कर्मचारियों को मिलेगी एक घंटे पहले छुट्टी, भाजपा ने लगाया तुष्टिकरण का आरोप
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
सैफ को लगी थी 5 जगह चोट, दोस्त लेकर पहुंचा था अस्पताल; सामने आई मेडिकल रिपोर्ट
January 24, 2025 | by Deshvidesh News