Exclusive: हंसमुख जैस्मीन भसीन को इस बात पर आता है गुस्सा, एक्ट्रेस ने बताया कैसे करती हैं कंट्रोल
February 25, 2025 | by Deshvidesh News

जैस्मीन भसीन टीवी की बहुत क्यूट एक्ट्रेसेस में से एक हैं. अपने क्यूट अंदाज के लिए वो दर्शकों की जितनी फेवरेट हैं, अपनी एक्टिंग से भी उतना ही इंप्रेस करती हैं. टीवी पर अपना जलवा दिखा चुकी ये एक्ट्रेस पंजाबी फिल्मों की दुनिय में भी काफी एक्टिव हैं. जल्द ही उनकी एक पंजाबी मूवी रिलीज होने वाली है. इस मूवी का नाम है बदनाम. अपनी पंजाबी फिल्म के प्रमोशन के लिए भी एक्ट्रेस जम कर मेहनत कर रही हैं. इस बीच एनडीटीवी से उन्होंने खास बातचीत की. जिसमें उन्होंने अपनी लाइक्स और डिसलाइक्स पर तो बात की ही. अपने गुस्से के बारे में भी बताया.
जैस्मीन भसीन को गुस्सा कब आता है?
एनडीटीवी ने जैसमीन भसीन से जानना चाहा कि आखिर इस क्यूट एक्ट्रेस को गुस्सा कब आता है. जवाब में जैस्मीन भसीन ने बताया कि उन्हें बहुत जल्दी गुस्सा नहीं आता. लेकिन जब कोई उन्हें चीट करता है तब उन्हें उस पर गुस्सा जरूर आता है. उन्होंने कहा कि जो लोग कुछ गलत करते हैं. लेकिन उसके बाद वो एक सॉरी जैसा छोटा सा शब्द भी नहीं कह पाते. तब वो गुस्सा हो जाती हैं. जैस्मीन भसीन का कहना है कि वो खुद कुछ गलत करती हैं, तो खुद अपनी गलती एक्सेप्ट भी करती हैं और माफी भी मांगती हैं.
गुस्से पर ऐसे करती हैं कंट्रोल
जैस्मीन भसीन ने कहा कि कोई उनका ट्रस्ट तोड़ दे, तभी उन्हें गुस्सा आता है. एक्ट्रेस का कहना है कि गुस्सा आने पर वो खुद से बहुत अलग तरह से डील करती हैं. गुस्सा आने पर वो चिल्लाती नहीं है न जोर जोर से बोलकर नाराजगी जताती हैं. बल्कि गुस्सा आने पर वो शांत रहती हैं और खुद पर कंट्रोल रखती हैं. जैस्मीन भसीन का कहना है कि वो गुस्सा होती हैं तो कुछ भी बोल सकती हैं. जिसके बाद सिचुएशन और खराब हो सकती हैं. इसलिए वो कुछ भी बोलने से बचती हैं. हालांकि उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि बदनाम मूवी में काम करते समय ऐसे कोई हालात नहीं बनें कि उन्हें नाराजगी जताना पड़े.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
‘गुम है किसी के प्यार में’ रेखा की मौजूदगी से झूम उठे नील, जबरदस्त इमोशंस और ड्रामे से भरपूर होगा नया सफर
February 6, 2025 | by Deshvidesh News
इस सफेद अनाज के पानी से करिए फेस वॉश, चेहरे की चमक रहेगी बरकरार और दाग-धब्बे भी पड़ेंगे हल्के
February 4, 2025 | by Deshvidesh News
बिहार यात्रा डायरी: बीते कल की गूंज और आज की सच्चाई, इतिहास और संस्कृति की एक खोज
February 11, 2025 | by Deshvidesh News