कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल की मां ने पार्टी के लोगों पर जताया हत्या का शक, रोका अंतिम संस्कार; जांच के लिए SIT गठित
March 2, 2025 | by Deshvidesh News

Himani Narwal Murder Case: हाथों में मेहंदी, सूटकेस में लाश… ये कहानी है कांग्रेस की महिला नेता हिमानी नरवाली की. हिमानी की हत्या को लेकर हरियाणा में सियासी पारा गरमा गया है. कांग्रेस नेता राज्य की कानून-व्यवस्था को लेकर सरकार को घेर रहे हैं. दूसरी ओर हिमानी की हत्या को लेकर उनकी मां ने पार्टी के कुछ लोगों पर शक जताया है. हिमानी की मां का कहना है कि जब तक हमे न्याय नहीं मिलता, अंतिम संस्कार नहीं करेंगे. ऐसे मं हिमानी का दाह संस्कार रुक गया है. इधर हिमानी की मौत मामले की जांच के लिए रोहतक पुलिस ने एक स्पेशल टीम (SIT) का गठन किया है. जो पूरे मामले की जांच में जुटी है.
SIT को हिमानी का मोबाइल मिल चुका है. जिसकी जांच FSL और साइबर टीम की मदद से की जा रही है. फिलहाल यह साफ नहीं हुआ है कि हिमानी की हत्या किसने और क्यों की?
सांपला बस स्टैंड के पास सूटकेस में मिली थी लाश
मालूम हो कि हरियाणा के रोहतक जिले के सांपला बस स्टैंड पर शनिवार सुबह एक सूटकेस में 22 वर्षीय कांग्रेस नेता हिमानी नरवाल का शव बरामद हुआ. सूटकेस में शव पाए जाने से इलाके में हड़कंप मच गया और स्थानीय पुलिस ने तुरंत शव को कब्जे में ले लिया. बाद में मृतक की पहचान कांग्रेस पार्टी से जुड़ी हिमानी नरवाल के रूप में हुई, जो युवा नेता के तौर पर क्षेत्र में सक्रिय थीं.
हिमानी का अंतिम संस्कार नहीं हो सका
पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है. परिवार ने पोस्टमॉर्टम के लिए तो सहमति दे दी है, लेकिन शव लेने से इनकार कर दिया है. हिमानी की मां सविता ने कहा, “अगर मेरी बेटी को न्याय नहीं मिला तो मैं उसका अंतिम संस्कार नहीं करूंगी. ऐसे में फिलहाल हिमानी का अंतिम संस्कार नहीं हो सका है.
भूपेंद्र हुड्डा की पत्नी की करीबी थी हिमानी
हिमानी की मां ने बताया कि हमें थाने से फोन आया और बताया गया कि हमारी बेटी का शव सांपला बस स्टैंड पर मिला है. इस खबर से हमारा परिवार सदमे में है. मेरी बेटी आशा हुड्डा (भूपेंद्र सिंह हुड्डा की पत्नी) के बहुत करीब थी. जब तक उसे न्याय नहीं मिल जाता, मैं उसका अंतिम संस्कार नहीं करूंगी.

मां का आरोप- चुनाव और पार्टी ने ले ली बेटी का जान
हिमानी नरवाल की मां ने आरोप लगाया है कि चुनाव और पार्टी ने उसकी जान ले ली. सविता ने कहा, “चुनाव और पार्टी ने मेरी बेटी की जान ले ली. इस वजह से उसने कुछ दुश्मन बना लिए. ये (दोषी) पार्टी से हो सकते हैं, उसके दोस्त भी हो सकते हैं. 28 फरवरी को वह घर पर थी.”
हिमानी की मां ने आगे बताया कि हिमानी का कद पार्टी में बढ़ रहा था. वह राहुल गांधी के साथ जा रही थी, वह हुड्डा परिवार की करीबी थी, इसी वजह से लोगों को दिक्कत हो रही थी, वे उससे जल रहे थे.’
डीएसपी बोले- SIT गठित, हर एंगल से हो रही जांच
हिमानी नरवाल की हत्या मामले में सांपला के डीएसपी रजनीश कुमार ने कहा, एसआईटी का गठन हो गया है. हमने हिमानी का मोबाइल रिकवर कर लिया है. साइबर और एफएसएल टीम की मदद से हम हर एंगल से जांच में जुटे हैं. पुलिस ने यह भी बताया कि हिमानी रोहतक में अकेली रहती थी. उसकी मां और भाई दिल्ली में रहते थे. हिमानी एलएलबी की पढ़ाई कर रही थी. वो कई साल से कांग्रेस में थी.
2011 में हिमानी के भाई की भी हुई थी हत्या
हिमानी की मां ने यह भी बताया कि मेरे बड़े बेटे की 2011 में हत्या कर दी गई और हमें कभी न्याय नहीं मिला। इसलिए दूसरे बेटे को उसकी जान बचाने के लिए बीएसएफ कैंप ले गई. चुनाव के बाद वह पार्टी से थोड़ा निराश हो गई थी. हिमानी लंबे समय से कांग्रेस से जुड़ी थी. बीते दिनों वह शादी के लिए भी राजी हो गई थी.”
हिमानी नरवाल के भाई जतिन ने कहा कि दो बजे उनकी मां का फोन आया और “मुझे घर आने को कहा”. थाने से फोन आया कि हिमानी नाम की एक महिला की लाश मिली है. उन्होंने मुझे आकर उसकी पहचान करने को कहा. पहचान के दौरान वह मेरी सगी बहन निकली.
यह भी पढे़ं – रोहतक में महिला कांग्रेस नेता की हत्या, सूटकेश में मिली लाश; राहुल गांधी की यात्रा में दिखी थी साथ
…पार्टी ने ले ली मेरी बच्ची की जान, कांग्रेस नेता हिमानी की मां का ये दर्द तो सुनिए जरा
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
राहुल गांधी पर कोलकाता में केस दर्ज, सुभाष चंद्र बोस की मृत्यु वाले पोस्टर पर फंसे, जानिए पूरा मामला
January 27, 2025 | by Deshvidesh News
अब आशीष चंचलानी ने कैंसल किया अपना शो, फैन्स से बोले- माफ कीजिए मेरी तबीयत ठीक नहीं…
February 13, 2025 | by Deshvidesh News
टीवी की ‘सोनपरी’ का बदल गया है पूरा लुक, सान्या मलहोत्रा की मिसेज में सादगी देख कर इंप्रेस हुए फैंस
February 17, 2025 | by Deshvidesh News