उर्फी जावेद ने किया समय रैना का सपोर्ट, बोलीं- समय मेरा दोस्त है, मैं उसके साथ हूं…
February 11, 2025 | by Deshvidesh News

इंडियाज गॉट लेटेंट में कॉमेडियन समय रैना (India’s Got Latent Samay Raina) को उनके आपत्तिजनक सवालों को लेकर सोशल मीडिया पर जमकर बवाल हो रहा है. रैना ने शो के हालिया एपिसोड में मशहूर यूट्यूबर रणवीर अलाहबादिया (Ranveer Allahbadia Controversy) और अपूर्वा मखीजा और आशीष चंचलानी के साथ मिलकर कुछ अश्लील कमेंट किए थे. इसके बाद से समय और इन सभी यूट्यूबर्स की जमकर आलोचना हो रही है. इनके खिलाफ पुलिस कंप्लेंट तक की जा चुकी है. लोग माता पिता को लेकर समय रैना के अश्लील सवाल पर इतना खफा हैं कि समय को जेल भेजने की मांग की जा रही है. ऐसे में उर्फी जावेद ने सोशल मीडिया पर समय रैना का सपोर्ट किया है.
उर्फी ने कहा समय मेरा दोस्त है
उर्फी जावेद ने लिखा है कि आप कुछ लोगों को पसंद नहीं करते हैं. आप उनका काम पसंद नहीं करते हैं लेकिन उसी काम को लेकर उन्हें जेल भेजने की मांग कर डालते हैं. क्या आप सीरियस हैं. मुझे नहीं पता. समय मेरा दोस्त है. मैं समय के साथ हूं और यहां तक कि पैनल के बाकी लोग भी यह कह रहे हैं कि जो उन्होंने कहा वो गलत था. लेकिन मुझे नहीं लगता कि इस बात को लेकर वो जेल जाना डिजर्व करते हैं.

मां बाप को लेकर पूछा था भद्दा सवाल
सोशल मीडिया पर यूजर कह रहे है कि इस शो में डार्क कॉमेडी के नाम पर अश्लीलता फैलाई जा रही है. खासकर परिवार के सदस्यों के नाम पर यहां काफी भद्दापन किया जा रहा है. इस शो और इसके सदस्यों के खिलाफ मुंबई में पुलिस शिकायत दर्ज की गई है और शो के सदस्यों को गिरफ्तार करके जेल भेजने की बात कही जा रही है. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं है. इससे पहले भी जानवर के मांस को लेकर किए गए कमेंट के चलते समय रैना बुरी तरह ट्रोल हो चुके हैं.
RELATED POSTS
View all