Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

VIDEO: PM मोदी ने सोमनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, महादेव का किया जलाभिषेक 

March 2, 2025 | by Deshvidesh News

VIDEO: PM मोदी ने सोमनाथ मंदिर में की पूजा-अर्चना, महादेव का किया जलाभिषेक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गुजरात में सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर में पूजा-अर्चना की. उन्होंने मंदिर परिसर में सरदार वल्लभभाई पटेल की मूर्ति पर भी श्रद्धासुमन अर्पित किए. प्रधानमंत्री ने मंदिर में विशेष पूजा भी की. मोदी ने प्रभास पाटन स्थित 12 ज्योतिर्लिंगों में से प्रथम शिव मंदिर में दर्शन किए और प्रार्थना की.

पीएम मोदी शनिवार को तीन दिवसीय दौरे पर गुजरात पहुंचे, जिसकी शुरुआत जामनगर हवाईअड्डे से हुई. प्रधानमंत्री मोदी सोमवार को विश्व वन्यजीव दिवस के अवसर पर गुजरात के जूनागढ़ जिले के सासनगीर का दौरा करेंगे. पीएम मोदी ने रविवार को रमजान के पवित्र महीने की शुरुआत पर लोगों को शुभकामनाएं दीं.

PM मोदी ने यह भी बताया कि कैसे एबॉट ने राष्ट्रीय राजधानी में दिल्ली हाट स्थल की यात्रा के दौरान बाजरा का आनंद लिया. एबॉट ऑन एक्स के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए पीएम मोदी ने कहा, “मेरे अच्छे दोस्त और पूर्व ऑस्ट्रेलियाई पीएम टोनी एबॉट से मिलकर खुशी हुई. वह हमेशा भारत के दोस्त रहे हैं। हम सभी ने उन्हें अपनी वर्तमान यात्रा के दौरान बाजरा का आनंद लेते देखा है.”

 

RELATED POSTS

View all

view all