पुष्पा 2 से लेकर स्काई फोर्स तक, सबको मात दे गए हिमेश रेशमिया, रिलीज से पहले फिल्म ने निकाल डाला बजट
February 6, 2025 | by Deshvidesh News

हिमेश रेशमिया अपनी अपकमिंग मूवी बैडएस रवि कुमार के जरिए फिर से फिल्मी पर्दे पर कदम रखने जा रहे हैं. इस फिल्म का ट्रेलर जब से रिलीज हुआ है तब से फिल्म मूवी लवर्स के बीच एक बज क्रिएट कर रही है. वैसे तो कोई फिल्म रिलीज होती है तब उसके बजट और कलेक्शन का आकलन होता है. फिर ये अंदाजा लगाया जाता है कि फिल्म हिट हुई या फ्लॉप. पर, बैडएस रवि कुमार ने तो रिलीज से पहले ही हिट होने का सफर तय कर लिया है. फिल्म रिलीज से पहले ही अपनी लागत निकालने में कामयाब होती दिख रही है. फिल्म से तगड़ा मुनाफा कमाने के लिए भी सारे इंतजाम कर लिए गए हैं.
कम बजट में बनी फिल्म
फिल्म के मेकर्स ने पूरी प्लानिंग के साथ बजट और कमाई का कैलकुलेशन किया है. जिसके बाद फिल्म को सिर्फ 20 करोड़ में बनाकर तैयार किया गया. इसके बाद फिल्म की रिलीज से पहले कितनी कमाई हो सकती है. इसका भी पूरा अंदाजा लगा लिया गया है. जिसकी शुरुआत अलग अलग स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स के जरिए हो चुकी है. मेकर्स ने कुछ इस तरह प्लानिंग की कि फिल्म के गाने और ट्रेलर ही अलग अलग रिलीज किए गए. और अब जबरदस्त हिट्स बटोर चुके हैं. फिल्म के ट्रेलर को 20 दिन में 1.2 बिलियन व्यूज मिल गए हैं. और, यहीं से कमाई का सिलसिला शुरू हो चुका है.
ये है आगे की प्लानिंग
इसके अलावा फिल्म के मेकर्स ने टिकट सेल, डिजिटल प्लेटफॉर्म्स और सैटेलाइट राइट्स से जुड़ी कमाई का भी पूरा अंदाजा लगाया. आगे की प्लानिंग के लिए और भी जबरदस्त आइडिया अपनाया गया है. इस फिल्म के गाने पहले से ही यूट्यूब पर हिट है. प्लानिंग ये है कि फिल्म के एल्बम में 16 गाने हैं. जो अलग अलग समय पर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होंगे. इस तरीके से फिल्म म्यूजिक स्ट्रीमिंग से भी तगड़ी कमाई करने की तैयारी में है. जिसके बाद ये फिल्म बड़ी ब्लॉकबस्टर साबित हो सकती है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Mahashivratri 2025: इस सरल विधि से करें महाशिवरात्रि व्रत का पारण,क्या खाएं, जानें व्रत कब और कैसे खोलें और ब्राह्मण दान का महत्व
February 26, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ का है विशेष ज्योतिष महत्व, यहां जरूर करें ये अनुष्ठान, इन राशियों को मिलेगा शुभ समाचार
January 25, 2025 | by Deshvidesh News
डोनाल्ड ट्रंप का टैरिफ वार, ब्रिक्स और क्वाड के बीच संतुलन साधता भारत, क्या हैं उसके हित
February 13, 2025 | by Deshvidesh News