कभी अपने ग्लैमरस लुक्स से किया घायल, 46 की उम्र में बनी थी मां, कैंसर को दे चुकी है मात, कसूर की एक्ट्रेस अब करती हैं ये काम
March 2, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड में फिल्म कसूर (2001) से एंट्री करने वाली कनाडियन एक्ट्रेस लीसा रे अपनी खूबसूरती और इंटीमेट सीन के लिए खूब चर्चा में रही थीं. लीसा रे अब सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं और अपनी तस्वीरों से फैंस का ध्यान खुद की ओर खींचती हैं. लीसा रे ने 16 साल की उम्र में ही मॉडलिंग शुरू कर दी थी और उसके बाद फिल्म इंडस्ट्री का रुख किया था. लीसा रे आज भी अभिनय की दुनिया में एक्टिव रहना चाहती हैं. इसी के साथ लीसा रे का लुक भी पहले से बहुत बदल चुका है, लेकिन उनकी खूबसूरती आज भी बरकरार है.
साल 2001 में किया था डेब्यू
लीसा रे को पिछली बार साल 2019 में फिल्म 99 सॉन्ग में देखा गया था और सीरीज फॉर मोर शॉट्स प्लीज (2019-2022) में नजर आई थीं. बीते 3 साल से वह सिनेमा से दूर हैं. लीसा रे की खास फिल्मों में वाटर और वीरप्पन भी शामिल हैं. लीसा ने तमिल और कन्नड़ सिनेमा में भी काम किया है. फिल्म कसूर में वह आफताब शिवदसानी के साथ नजर आई थी और इस फिल्म के गाने आज भी लोग सुनते हैं. बता दें, साल 2009 में एक्ट्रेस को मल्टीपल मायलोमा नाम का ब्लड कैंसर हो गया था. साल 2010 में स्टेम सेल ट्रांसप्लांट कराकर कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी को मात दी थी.
अब कहां हैं कसूर वाली एक्ट्रेस
कैंसर से जंग जीतने के चार साल बाद एक्ट्रेस ने दोबारा फिल्मों में कदम रखा और फिल्म इश्क फॉरएवर से वापसी की. इसके बाद वह साउथ सिनेमा में भी नजर आईं. लीसा रे ने कैंसर से जंग जीतने के अगले साल (2012) में ही जेस देहनी से शादी रचाई थी. लीसा ने साल 2018 में जुड़वा बेटियों को जन्म दिया . लीसा की बेटियों के नाम सूफी और सोलेल है. लीसा रे भले ही फिल्मों से दूर हैं, लेकिन सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपनी बेटियों के साथ तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. लीसा को इंस्टाग्राम पर 2 लाख से ज्यादा फैंस फॉलो करते हैं. लीसा रे के बायो में अवार्ड विनिंग एक्टर, कैंसर एक्टिविस्ट और ऑथर लिखा हुआ है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
पड़ोसी देश से आई और बन गई सुपरस्टार, जी जान से पसंद करते थे नाना पाटेकर, ऐसा किया कमबैक फिर बनी ‘क्वीन’…पहचाना क्या?
January 22, 2025 | by Deshvidesh News
31 साल छोटी एक्ट्रेस के हीरो बनेंगे सलमान खान, कर ली फिल्म रिलीज करने की तैयारी
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
राज्य सभा में भूपेंद्र यादव ने किया जेपीसी के अध्यक्ष का बचाव, संसद के इस नियम का दिया हवाला
February 13, 2025 | by Deshvidesh News