चेहरे से नहीं जा रहे मुंहासे और झाइयों के दाग, अपनाएं ये 5 आसान घरेलू नुस्खा, 1 महीने में दिखेगा असर
February 12, 2025 | by Deshvidesh News

Skin care tips : साफ, बेदाग और चमकदार चेहरा हर किसी को भाता है, लेकिन उनपर झाइयां उभर आएं या फिर पिंपल के दाग-धब्बे अपनी जगह बना लें तो फिर चेहरे की खूबसूरती फीकी पड़ने लगती है. साथ ही आपका आत्मविश्वास भी प्रभावित होता है. ऐसे में फिर आप इससे निजात पाने के लिए तरह-तरह की क्रीम अप्लाई करते हैं, जो आपकी इन समस्याओं को तो दूर कर देते हैं, लेकिन केमिकल वाले प्रोडक्ट आपकी स्किन पर बुरा असर डालते हैं. ऐसी स्थिति में आपका साथ घरेलू नुस्खे दे सकते हैं, जिन्हें आप 1 महीने लगातार अप्लाई करते हैं, तो स्किन से जुड़ी समस्याओं से निजात मिल सकता है.
Natural Hair Dye : घर पर ही बालों को ऐसे करें डाई, बनाएं ये सिंपल हेयर मास्क
झाइयों और दाग-धब्बे कम करने के लिए 5 नुस्खे
1. नींबू और शहद का मास्क – Lemon and honey face pack
नींबू के रस में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाते हैं तो यह मास्क मुंहासों को सुखाता है और झाइयों के दाग को हल्का करता है. दरअसल, इन दोनों इंग्रीडिएंट्स में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ़्लेमेटरी गुण होते हैं, जो एक्ने और झाइयों के असर को कम करने में मदद कर सकते हैं.
2. टमाटर और दही का मास्क – Tomato and curd face mask
टमाटर के रस में दही मिलाकर चेहरे पर लगाने से स्किन चमकदार बनता है और मुंहासों का असर कम करता है. दही में लैक्टिक एसिड होता है, जो हाइपरपिगमेंटेशन को कम करने में मदद करता है. वहीं, टमाटर में विटामिन सी होता है जो आपके चेहरे की चमक बरकरार रखने में मदद करता है.
3. हल्दी और बेसन का मास्क – Haldi and besan face pack
हल्दी पाउडर में बेसन और दही मिलाकर चेहरे पर लगाने से झाइयों और पिंपल के दाग-धब्बे हल्के होते हैं. आपको बता दें कि हल्दी एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-ऑक्सीडेंट और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर होती है. वहीं बेसन में मॉइश्चराइजिंग और क्लींजिंग गुण पाए जाते हैं. जो आपकी स्किन डैमेज को रिपेयर करने में सहायक होते हैं.
4. आलू और शहद का मास्क – Potato and honey face pack
आलू के रस में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाएं. यह मास्क चेहरे को चमकदार बनाता है और मुंहासों को कम करता है. क्योंकि इसके रस में मौजूद विटामिन बी6 एजिंग की समस्या से बचाते हैं.
5. ग्रीन टी का मास्क – Green tea face mask
ग्रीन टी के पानी में शहद मिलाकर चेहरे पर लगाने से स्किन साफ हो जाती है और झाइयों के दाग को हल्का करता है. ग्रीन टी में विटामिन-ई पाया जाता है, जो त्वचा को हाइड्रेटे करने में मदद करता है. इसमें मौजूद आवश्यक गुण त्वचा को हील करने और ग्लोइंग बनाने में मदद करता है.
जरूरी बात – आपको बता दें कि यहां बताए जा रहे नुस्खों को नियमित रूप से अपनाने से आपको 1 महीने में ही असर दिखने लगेगा. लेकिन हर किसी की त्वचा अलग होती है, इसलिए इन घरेलू उपायों को अपनाने से पहले एक बार एक्सपर्ट की सलाह जरूर लीजिए.
अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
महिला कमांडो, 100 किलोमीटर पैदल यात्रा, 31 नक्सली ढेर, जानिए बीजापुर मुठभेड़ की कहानी
February 11, 2025 | by Deshvidesh News
ये किस रास्ते पर चल पड़ा बांग्लादेश! जिस मुजीबुर्रहमान ने दिलाई थी आजादी उन्हीं के घर को किया आग के हवाले
February 6, 2025 | by Deshvidesh News
एक-दो नहीं, 40 फ्लॉप फिल्में देने के बाद भी सिनेमा में एक्टिव है यह बच्चा, दो बार कर चुका है शादी, आपने पहचाना ?
March 1, 2025 | by Deshvidesh News