CUET UG 2025 Application Form: सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू, इस दिन होगी परीक्षा
March 1, 2025 | by Deshvidesh News

CUET UG 2025 Exam Date: लंबे इंतजार के बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने सीयूईटी यूजी 2025 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन लिंक एक्टिव कर दिया है. 12वीं पास या परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स आवेदन कर सकते हैं. रजिस्ट्रेशन लिंक के साथ-साथ एग्जाम की डेट भी सामने आ चुकी है. जारी शेड्यूल के अनुसार, CUET UG 2025 8 मई से 1 जून तक कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (CBT) मोड में आयोजित किया जाएगा. स्टूडेंट्स एप्लीकेशन फॉर्म cuet.nta.nic.in पर जाकर भर सकते हैं.
CUET UG 2025 Application Form– अप्लाई लिंक
13 भाषाओं में होगी परीक्षा
CUET UG रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 22 मार्च 2025 को समाप्त होगी. परीक्षा 13 भाषाओं में की जाएगी, असमिया, बंगाली, अंग्रेजी, गुजराती, हिंदी, कन्नड़, मलयालम, मराठी, पंजाबी, ओडिया, तमिल, तेलुगु और उर्दू. सीयूईटी UG के लिए विषयों को 63 से घटाकर 37 कर दिया गया है.
कौन दे सकता है सीयूईटी एग्जाम
वैसे स्टूडेंट्स 12वीं की परीक्षा पास कर चुके हैं. या 12वीं की परीक्षा दे रहे हैं. वे अप्लाई कर सकते है. एडमिशन के समय 12वीं का रिजल्ट जमा करना होगा. उम्मीदवारों को कक्षा 12 बोर्ड में कम से कम 50 प्रतिशत नंबर होने चाहिए. आप परीक्षा में प्रयास करने के लिए कम से कम तीन विषय चुन सकते हैं.
इन डॉक्यूमेंट्स को रखें तैयार
- वैलिड ईमेल आईडी और फोन नंबर
- कक्षा 10वीं की मार्कशीट
- JPG/JPEG कॉपी में स्कैन की गई फोटो
- JPG/JPEG कॉपी में साइ की स्कैन की गई कॉपी
- जन्म तिथि प्रमाण पत्र
- PDF में कैटगरी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
12वीं के बाद यूजी कोर्स में एडमिशन लेने के लिए स्टूडेंट्स को सीयूईटी यूजी की परीक्षा देनी होती है. देश के सरकारी और स्टेट और सेंट्रल कॉलेजों में एडमिशन के लिए सीयूईटी स्कोर की जरूरत होती है. सीयूईटी परीक्षा जरिए वैसे स्टूडेंट्स भी अपने मन-पसंद कॉलेजों में एडमिशन ले सकते हैं जिनक कट ऑफ हाय नहीं है. कई बार हाई कट ऑफ के कारण स्टूडेंट्स कॉलेजों में एडमिशन नहीं ले पाते थे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
सुबह खाली पेट चिया सीड्स का पानी पीने के चमत्कारिक फायदे, ये 5 लोग तो जरूर करें सेवन
February 14, 2025 | by Deshvidesh News
रूस-यूक्रेन जंग रुकवाने का प्लान कितना पुख्ता? ट्रंप से मुलाकात के बाद मैक्रों ने किया बड़ा खुलासा
February 26, 2025 | by Deshvidesh News
Myntra पर 599 रुपये के अंदर मिलेंगे ये खूबसूरत वीमेन कुर्ता सेट्स, हाथ से न जाने दें शानदार बचत का सुनहरा मौका!
January 18, 2025 | by Deshvidesh News