बिहार: 74 साल के हुए सीएम नीतीश कुमार, पीएम मोदी, अमित शाह समेत कई नेताओं ने दी बधाई
March 1, 2025 | by Deshvidesh News

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज अपना 74वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर देशभर से उन्हें शुभकामनाएं मिल रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके जन्मदिन की बधाई दी और उनकी लंबी उम्र और अच्छे स्वास्थ्य की कामना की. पीएम मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को उनके जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनाएं. उनके नेतृत्व में राज्य विकास के नए पथ पर अग्रसर हुआ है. ईश्वर उन्हें स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन प्रदान करे.
पीएम मोदी ने एक्स पर पोस्ट कर दी बधाई…
बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को उनके जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनाएं। उनके नेतृत्व में राज्य विकास के नए पथ पर अग्रसर हुआ है। ईश्वर उन्हें स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन प्रदान करे।@NitishKumar
— Narendra Modi (@narendramodi) March 1, 2025
पीएम मोदी के अलावा गृहमंत्री अमित शाह ने भी नीतीश कुमार को बधाई दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं. आपके नेतृत्व में बिहार में एनडीए जनकल्याण और सुशासन का पर्याय बना है. आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की मंगलकामना करता हूं.
वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक्स पर लिखा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. बिहार की प्रगति में उन्होंने बहुत महत्वपूर्ण योगदान दिया है. मैं उनके दीर्घायु होने और उत्तम स्वास्थ्य की कामना करता हूं. उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी नीतीश कुमार को बधाई दी है. उन्होंने भी एक्स पोस्ट पर लिखा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! माता जानकी से आपके समृद्ध, सुदीर्घ एवं आरोग्यमय जीवन की प्रार्थना है.
वहीं, केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी ने एक्स पर लिखा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जन्मदिन की हार्दिक बधाई! ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य, दीर्घायु और मंगलमय जीवन की कामना करता हूं. बिहार सरकार में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा ने एक्स पर लिखा कि बिहार को कुशासन से सुशासन की ओर ले जाने वाले यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी, आपको जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं अनंत शुभकामनाएं. ईश्वर से आपके स्वस्थ, खुशहाल और दीर्घायु जीवन की कामना है.
बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने भी एक्स पर लिखा कि अंधेरे की गर्त से निकालकर बिहार को अंजोर की ओर ले जाने वाले, बिहार के विकासपुरुष, सुशासन बाबू, जन-जन के प्रिय, लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जन्मदिन की हार्दिक बधाई और अशेष शुभकामनाएं. प्रभु से आपके स्वस्थ एवं सुदीर्घ जीवन की कामना करते हैं। आपके नेतृत्व में बिहार विकास के नव आयाम स्थापित करता रहे. भाजपा सांसद रविशंकर प्रसाद ने एक्स पर लिखा कि बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं. ईश्वर से आपके उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु जीवन की कामना है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Brain Stroke : जानिए क्यों होता है ब्रेन स्ट्रोक और क्या होते हैं इसके लक्षण
January 11, 2025 | by Deshvidesh News
BPSC अभ्यर्थियों से मिले राहुल गांधी, आंदोलन कर रहे छात्रों से की बात; बोले- मैं खड़ा हूं आपके साथ
January 18, 2025 | by Deshvidesh News
क्या कोई महिला बनेगी या… कौन बनेगा दिल्ली का मुख्यमंत्री, जानिए क्या हो रही चर्चा
February 9, 2025 | by Deshvidesh News