लॉस एंजिल्स की आग में पीड़ित लोगों की मदद के लिए आगे आई ये एक्ट्रेस, की 50 हजार डॉलर की मदद
January 13, 2025 | by Deshvidesh News

अभिनेत्री ईवा लोंगोरिया ने लॉस एंजिल्स के जंगल में लगी आग के पीड़ितों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया है. अभिनेत्री ने आग से प्रभावित पीड़ितों को 50,000 डॉलर दान करने की जानकारी दी. इसके साथ उन्होंने एक भावुक वीडियो भी साझा किया. सोशल मीडिया पर सक्रिय अभिनेत्री ने सोशल मीडिया मंच इंस्टाग्राम पर वीडियो को साझा करते हुए लिखा, “लॉस एंजिल्स शहर और वहां लगी विनाशकारी आग को लेकर मेरा दिल दुखी है. इस आग ने कई लोगों के जीवन को प्रभावित किया है. मैं व्यक्तिगत रूप से ‘दिस इज अबाउट ह्यूमैनिटी’ (संगठन) के प्रयासों में 50 हजार डॉलर का योगदान दे रही हूं, ताकि फ्रंटलाइन कर्मचारियों, खेत मजदूरों, दिहाड़ी मजदूरों और इन जंगल की आग से प्रभावित परिवारों का समर्थन किया जा सके.”
अभिनेत्री ने दूसरों को भी मदद करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा, “मुझे उम्मीद है कि हम इस घड़ी में एक साथ आ सकते हैं और समाज में इनका समर्थन कर सकते हैं. यदि आप कर सकते हैं तो शेयर करें, रीपोस्ट करें या दान करें.” साझा किए गए वीडियो में लोंगोरिया ने कहा कि वह आग से प्रभावित फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं और परिवारों की सहायता के लिए संगठन को 50,000 डॉलर दान कर रही हैं. उन्होंने कहा, “यह अजीब सप्ताह रहा, बहुत से लोगों के लिए विनाशकारी साबित हुआ. बहुत से दोस्तों ने अपना बहुत कुछ खो दिया है. उन्होंने उन यादों या चीजों को भी खो दिया, जिसके लिए उन्होंने जिंदगी में कड़ी मेहनत की थी.”
अभिनेत्री ने बताया, “हमने कपड़े दान किए हैं और मैं दिस इज अबाउट ह्यूमैनिटी संगठन का समर्थन कर रही हूं. फ्रंटलाइन आवश्यक कर्मचारियों और आग से प्रभावित परिवारों के लिए मैं व्यक्तिगत रूप से 50,000 डॉलर दान करने जा रही हूं, जो उन सभी परिवारों के सपोर्ट के लिए है जो हमें भोजन उपलब्ध कराने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. ये लोग (खेत में काम करने वाले) इस खतरनाक परिस्थिति में भी हमारे लिए वहां जा रहे हैं और हमारे लिए काम कर रहे हैं.”
वीडियो के अंत में अभिनेत्री ने सभी से मजबूत बने रहने की बात कहते हुए आगे कहा, “मुझे पता है कि सोशल मीडिया पर बहुत सारी चीजें हैं. मुझे नहीं लगता कि यह इन बातों को लेकर सोचने का समय है कि क्या सही और क्या गलत हुआ. हमें अभी स्थिति पर काबू पाना है. इसलिए जो लोग मदद कर रहे हैं और अपना काम कर रहे हैं, उनका शुक्रिया.”
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
National Women’s Day: महिलाओं के शरीर में बहुत जल्दी होने लगती है इन विटामिन की कमी, ये चीजें खाकर रखें खुद को हमेशा हेल्दी
February 13, 2025 | by Deshvidesh News
‘जुगनू’ से रोशन हुआ अंतरिक्ष… बेंगलुरु की कंपनी ने लॉन्च किया देश का पहला प्राइवेट सैटेलाइट
January 15, 2025 | by Deshvidesh News
Fateh Box Office Collection Day 3: सोनू सूद के क्रूर एक्शन ने ऑडियंस का खींचा ध्यान, कम बजट में ही 3 दिनों में कमा लिए इतने
January 13, 2025 | by Deshvidesh News