कांगो में रहस्यमय बीमारी की जांच कर रहा WHO, मृतकों की संख्या 60 तक पहुंची
March 1, 2025 | by Deshvidesh News

Congo Mysterious Disease: डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो (डीआरसी) में हेल्थ अथॉरिटी और डब्ल्यूएचओ की टीम एक नए बीमारी के मामले और लोकल लोगों की मौत की जांच कर रही है. यह मामला इक्वेटर प्रांत में सामने आया है, जहां अब तक 1,096 लोग बीमार हो चुके हैं और 60 की मौत हो चुकी है. हाल ही में, इस प्रांत के बसांकुसु में 141 नए मरीज मिले हैं, हालांकि इस बार किसी की मौत नहीं हुई. फरवरी में इसी क्षेत्र में 158 लोग बीमार पड़े थे, जिनमें से 58 की जान चली गई थी. जनवरी में, इसी प्रांत के बोलोम्बा क्षेत्र में 12 मामले आए थे, जिनमें से आठ की मौत हो गई थी.
क्या कहता है डब्ल्यूएचओ…?
अब तक बसांकुसु और बोलोम्बा में कुल 1,096 बीमार मरीजों और 60 मौतों की पुष्टि हुई है. मरीजों में बुखार, सिरदर्द, मांसपेशियों और जोड़ों में दर्द, गर्दन में अकड़न, खांसी, उल्टी, दस्त और कुछ मामलों में नाक से खून बहने जैसे लक्षण देखे गए हैं.
यह भी पढ़ें: दूध की चाय बनाती है गैस? तो ऐसे बनाएं जादुई अदरक की रिफ्रेशिंग ड्रिंक, छोड़ दें मिल्क टी!
सिन्हुआ न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, स्थिति की गंभीरता को देखते हुए, राष्ट्रीय स्तर की आपातकालीन टीम और डब्ल्यूएचओ के विशेषज्ञ प्रभावित क्षेत्रों में भेजे गए हैं. वे बीमारी का कारण पता लगाने और मरीजों को तुरंत चिकित्सा सहायता देने का काम कर रहे हैं.
आधे से ज्यादा सैम्पल में मलेरिया की पुष्टि
प्रारंभिक जांच में इबोला और मारबर्ग वायरस की संभावना खारिज कर दी गई है. हालांकि, आधे से ज्यादा सैम्पल में मलेरिया की पुष्टि हुई है. अन्य संभावित बीमारियों, जैसे मैनिंजाइटिस और पर्यावरणीय कारणों की जांच जारी है.
इस क्षेत्र में बुनियादी सुविधाओं की कमी और हेल्थ सर्विस तक सीमित पहुंच के कारण राहत कार्य में कठिनाइयां आ रही हैं.
2024 के अंत में, डीआरसी के दक्षिण-पश्चिमी प्रांत क्वांगो में भी एक “रहस्यमय बीमारी” फैली थी, जिसे बाद में गंभीर मलेरिया और कुपोषण से जुड़ा पाया गया. जनवरी 2025 में सरकार की एक रिपोर्ट में वहां 2,774 मामले और 77 मौतें दर्ज की गई थीं.
यह भी पढ़ें: रात को पानी में भिगोकर सुबह खा लें अंजीर, फिर जो होगा आप सोच भी नहीं सकते
इस बीमारी के साथ-साथ डीआरसी पहले से ही कई स्वास्थ्य संकटों का सामना कर रहा है, जिससे उसका हेल्थ सिस्टम और कमजोर हो रहा है.
इसके अलावा, देश के उत्तर किवु और दक्षिण किवु प्रांतों में बढ़ते सशस्त्र संघर्ष ने हालात और खराब कर दिए हैं. लूटपाट, राहतकर्मियों पर हमले और सड़कों की नाकेबंदी जैसी घटनाओं से मदद पहुंचाना मुश्किल हो गया है.
Lungs Importance: सांस लेने से परे फेफड़े करते हैं ये अद्भुत काम जो आप नहीं जानते होंगे
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
मिल्कीपुर से BJP ने चंद्रभान पासवान को बनाया उम्मीदवार, सपा सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे से होगा मुकाबला
January 14, 2025 | by Deshvidesh News
आराध्या बच्चन बनीं सीता तो आमिर खान के लाड़ले बेटे आजाद बने राम, स्कूल परफॉर्मेंस का वीडियो देख फैंस नहीं हटा पा रहे नजरें
February 27, 2025 | by Deshvidesh News
64 साल पहले इस फिल्म पर लगा था अश्लीलता और हिंसा फैलाने का आरोप, सेंसर बोर्ड ने कट कर दिए थे 250 सीन, फिर जो हुआ…
January 15, 2025 | by Deshvidesh News