ट्रंप और इशिबा ने की दक्षिण चीन सागर में चीन की ‘भड़काऊ गतिविधियों’ की निंदा
February 8, 2025 | by Deshvidesh News

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का चीन (China) को लेकर रुख काफी सख्त है. राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद अपने पहले भाषण से ही चीन ट्रंप के निशाने पर हैं. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने शुक्रवार को विवादित दक्षिण चीन सागर में “भड़काऊ गतिविधियों” के लिए चीन की निंदा की है. दक्षिण चीन सागर पर चीन हमेशा से ही अपना दावा जताता रहा है.
जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा ने शुक्रवार को डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद एक संयुक्त बयान जारी किया गया है, जिसमें चीन की निंदा की गई है.
संयुक्त बयान में की निंदा
संयुक्त बयान में कहा गया, “दोनों नेताओं ने चीन के गैरकानूनी समुद्री दावों, पुनः प्राप्त सुविधाओं के सैन्यीकरण और दक्षिण चीन सागर में धमकाने और भड़काऊ गतिविधियों के प्रति अपने मजबूत विरोध को दोहराया.”
हाल ही में अमेरिका ने चीन की वस्तुओं पर 10 प्रतिशत टैरिफ लगाया है. जिसके बाद चीन ने भी जवाबी कार्रवाई की है और अमेरिका से कोयले और एलएनजी के आयात पर 15 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है.
डोनाल्ड ट्रंप लगातार चीन को कटघरे में खड़ा करते रहे हैं. राष्ट्रपति बनने के बाद अपने पहले ही भाषण में डोनाल्ड ट्रंप ने पनामा नहर को लेकर उस पर निशाना साधा था. इसके बाद पनामा ने चीन के महत्वपूर्ण प्रोजेक्ट बेल्ट एंड रोड से अलग होने का ऐलान किया है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
मम्मी के बर्थडे पर इमोशनल हुए अजय देवगन, खूबसूरत तस्वीर के साथ पोस्ट शेयर कर यूं लिख डाली दिल की बात
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
भारत में नजर नहीं आया रमजान का चांद, 2 मार्च को पहला रोजा, जानिए बाकी मुस्लिम मुल्कों में कब से माह-ए-रमजान
March 1, 2025 | by Deshvidesh News
नागा साधु अपने पास क्यों रखते हैं अस्त्र-शस्त्र, क्यों नहीं पहनते कपड़े, जानिए इसके पीछे का रहस्य
February 25, 2025 | by Deshvidesh News