फिर मौसम ने ली करवट, दिल्ली-NCR में बारिश से बढ़ी ठंड, पहाड़ों पर बर्फबारी ने बढ़ाई टेंशन
March 1, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में शनिवार सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ दिखाई दे रहा है. कई इलाकों में सुबह से ही बारिश हो रही है. आसमान पर बादल छाए हुए हैं और अधिकतम पारे में भी गिरावट दर्ज की गई है. तापमान गिरने से एक बार फिर से दिल्ली-एनसीआर के लोगों को ठंड का अहसास होने लगा है, जहां लोग अपने गर्म कपड़े वापस उठाकर रखने की तैयारी में थे, वहीं मौसम में आई इस करवट के कारण दोबारा से गर्म कपड़ों की जरूरत पड़ गई है. मौसम विभाग के मुताबिक आज बारिश के साथ तेज तूफान का सामना भी लोगों को करना पड़ सकता है, जिसके चलते अधिकतम पारे में गिरावट दर्ज की जाएगी. मौसम विभाग ने 1 मार्च को अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहने की संभावना जताई है. मौसम विभाग के मुताबिक इसके बाद लगातार तीन दिनों तक न्यूनतम पारे में गिरावट दर्ज की जाएगी.
आनेवाले दिनों में कैसा रहेगा दिल्ली-NCR का मौसम
- मौसम विभाग के अनुसार 2 मार्च को आसमान में बादल छाए रहेंगे.
- अधिकतम तापमान 27 डिग्री और न्यूनतम तापमान 15 डिग्री रहने की संभावना है.
- 3 मार्च को अधिकतम 28 डिग्री और न्यूनतम तापमान 14 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है, जिसके चलते सुबह और शाम लोगों को हल्की ठंड का सामना करना पड़ेगा.
- 4 मार्च को अधिकतम तापमान कम होगा लेकिन न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी होगी.
- मौसम विभाग ने 4 मार्च को अधिकतम तापमान 26 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री पहुंचने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के आंकड़ों से यह साफ हो गया है कि एक बार फिर मौसम में करवट ली है और बदलते मौसम का असर लोगों के जीवन में देखने को मिलेगा. दिन में तेज गर्मी और सुबह-शाम के वक्त ठंडी हवाओं के चलने से लोगों की दिक्कतें भी बढ़ सकती हैं.
पहाड़ों में मौसम ने दिखाया रौद्र रूप
हिमाचल प्रदेश में मौसम ने इस बार अजब रंग दिखाया है, जहां कुछ इलाकों में बर्फबारी से मौसम सुहाना हो गया है, वहीं कुल्लू जिले में कुदरत ने ऐसा रूप दिखाया है कि लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दो दिन से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कुल्लू जिले के कई इलाके जलमग्न हो गए हैं और जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.
कुल्लू जिले के सरवरी नाले में भारी बारिश के कारण उफान आ गया और देखते ही देखते कई गाड़ियां बह गई. इसके अलावा गांधी नगर क्षेत्र में मलबे में गाड़ियां दब गई, जिससे नुकसान और बढ़ गया. भारी बारिश के चलते कुल्लू के आसपास की झुग्गियों में भी पानी घुस गया है और ढालपुर क्षेत्र में होटल के पीछे दीवार टूटने से सारा पानी घरों में घुस गया.
उत्तराखंड के उंचाई वाले क्षेत्रों में हो रही भारी बर्फबारी के बीच चमोली जिले के बदरीनाथ में सीमांत माणा गांव के पास शुक्रवार तड़के हिमस्खलन होने से वहां फंसे सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के 55 मजदूर फंस गए थे. जिनमें से 33 को सुरक्षित निकाल लिया गया है, जबकि 22 अन्य की तलाश जारी है. रेस्क्यू ऑपरेशन अभी भी जारी है
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Aashiqui 3 Teaser: लंबी दाढ़ी, मुंह में सिगरेट, हाथ में गिटार- पुष्पा की एक्ट्रेस के साथ कार्तिक आर्यन की आशिकी
February 15, 2025 | by Deshvidesh News
पेट के ऊपरी हिस्से में दर्द की न करें अनदेखी, ये परेशानी हो सकती हैं इन बीमारियों का संकेत
February 5, 2025 | by Deshvidesh News
यमुना में जहरीले पानी के मुद्दे पर आज EC जाएंगे केजरीवाल, जानिए, क्या कदम उठा सकता है चुनाव आयोग
January 31, 2025 | by Deshvidesh News