Desh Videsh News.

Desh Videsh News.

Deshvidesh News

सिद्धार्थ-कियारा की गुड न्यूज पर बॉलीवुड ने लुटाया प्यार, आलिया से लेकर अर्जुन ने कहा ‘बधाई हो’ 

February 28, 2025 | by Deshvidesh News

सिद्धार्थ-कियारा की गुड न्यूज पर बॉलीवुड ने लुटाया प्यार, आलिया से लेकर अर्जुन ने कहा ‘बधाई हो’

बॉलीवुड के गलियारे में एक बार फिर किलकारी गूंजने वाली है. बॉलीवुड के स्टार कपल सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी जल्द पेरेंट्स बनने जा रहे हैं. कपल ने आज 28 फरवरी को सोशल मीडिया पर प्रेगनेंसी का ऐलान कर अपने फैंस को खुश कर दिया है है. साथ ही कहा है कि उनकी लाइफ का सबसे बड़ा तोहफा बहुत जल्द आने वाला है. कपल ने अपने इस गुड न्यूज पोस्ट के साथ एक फोटो भी शेयर किया है. इस फोटो में आने वाले नन्हे मेहमान के वूलन जुराब दिख रहे हैं. सिद्धार्थ और कियारा के इस गुड न्यूज पोस्ट पर फैंस और सेलेब्स की बधाइयों का तांता लग चुका है. बॉलीवुड के कई बड़े-बडे़ स्टार्स ने कपल को उनकी जिंदगी के सबसे खास पलों में से एक पल के लिए दिल से कांग्रेचुलेशन कहा है.

सिड-कियारा को लगा बधाइयों का तांता

सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी को बधाई देने वाले स्टार्स में आलिया भट्ट, करण जौहर, एकता कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, कृति खरबंदा, शिल्पा शेट्टी, शरवरी वाघ, विक्रांत मैसी, क्रिकेटर जसप्रीत बुमराह की पत्नी संजना गणेशन, फरहान अख्तर की पत्नी शिबानी दांडेकर, रेणुका शहाणे, सोफी चौधरी, अर्जुन कपूर, जैकलीन फर्नांडिस, मनीष मल्होत्रा, नीना गुप्ता की बेटी मसाबा गुप्ता और सोनू सूद समेत कई स्टार्स के नाम शामिल हैं.

सभी स्टार्स ने कपल को दिल से कांग्रेचुलेशन कहा है. वहीं, कमेंट्स बॉक्स में तो फैंस के लाइक्स की बाढ़ आ चुकी है. जानकर हैरानी होगी कि सिड-कियारा के इस गुडन्यूज पोस्ट पर खबर लिखे जाने तक 20 लाख से ज्यादा लाइक आ चुके हैं. साल 2025 की बॉलीवुड से यह पहली गुड न्यूज है. इससे पहले दीपिका पादुकोण ने बीती 8 सितंबर 2024 को एक बेटी को जन्म दिया था.
 

सिड-कियारा की शादी

फिल्म ‘शेरशाह’ (2021) के सेट पर सिद्धार्थ और कियारा की पहली मुलाकात हुई थी. फिल्म ‘शेरशाह’ इस जोड़ी की सुपरहिट फिल्म है. शेरशाह हिट होने के दो साल बाद कपल ने साल 7 फरवरी को शाही अंदाज में शादी रचाई थी. इस खूबसूरत कपल ने जैसलमेर के शाही किले में सात फेरे लिए थे. शेरशाह के हिट होने के बाद यह जोड़ी दोबारा पर्दे पर साथ में नजर नहीं आई. शेरशाह के बाद सिद्धार्थ ने थैंक गॉड, मिशन मजनू और योद्धा में काम किया है. अब सिद्धार्थ फिल्म परम सुंदरी में नजर आएंगे. वहीं, कियारा ने भूल भुलैया 2, जुग-जुग जियो, गोविंदा नाम मेरा, सत्यप्रेम की कथा और गेम चेंजर जैसी फिल्में कीं. कियारा की अपकमिंग फिल्मों में टॉक्सिक और ऋतिक रोशन व जूनियर एनटीआर संग वॉर 2 शामिल है.

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp