पंजाब के CM भगवंत मान के दिल्ली के कपूरथला हाउस वाले घर पहुंची चुनाव आयोग की टीम
January 30, 2025 | by Deshvidesh News

Punjab CM Bhagwant Mann Delhi House: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के दिल्ली के कपूरथला हाउस वाले घर चुनाव आयोग की टीम पहुंच गई है और तलाशी ले रही है. वहां मौजूद अधिकारियों ने बताया कि ये कोई रेड नहीं है, बल्कि बीजेपी सांसद रवनीत बिट्टू ने शिकायत की थी, इसी मामले में जांच की जा रही है. भगवंत मान के खिलाफ चुनाव आयोग को Cvigil ऐप पर शिकायत मिली थी.

चुनाव अधिकारी ने बताया कि नई दिल्ली में नकदी के कथित वितरण के संबंध में सीविजिल शिकायत आईडी 1282744 के जवाब में ये कार्रवाई की जा रही है. शिकायत सीविजिल ऐप के माध्यम से प्राप्त हुई थी, एक ऐसा मंच जहां कोई भी नागरिक आदर्श आचार संहिता (एमसीसी) के कथित उल्लंघन की रिपोर्ट कर सकता है. मानक प्रोटोकॉल के अनुसार, नियंत्रण कक्ष द्वारा पास में तैनात नई दिल्ली एसी की फ्लाइंग स्क्वाड टीम (एफएसटी) को शिकायत की जांच करने और निर्धारित 100 मिनट की समय सीमा के भीतर उचित कार्रवाई करके इसे बंद करने का काम सौंपा गया था. शिकायत मिलने पर, एफएसटी तुरंत कपूरथला हाउस में कथित उल्लंघन के स्थान पर पहुंच गई. हालांकि, शिकायत की जांच के लिए सुरक्षाकर्मियों द्वारा टीम को परिसर में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जा रही है.

इसकी सूचना मिलते ही आम आदमी पार्टी भड़क गई है. वर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी ने एक्स पर ट्वीट कर लिखा, “दिल्ली पुलिस @BhagwantMann जी के दिल्ली के घर पर रेड करने पहुंच गई है. भाजपा वाले दिन दहाड़े पैसे, जूते, चद्दर बांट रहे हैं- वो नहीं दिखता. बल्कि एक चुने हुए मुख्यमंत्री के निवास पर रेड करने पहुंच जाते हैं. वाह री भाजपा! दिल्ली वाले 5 तारीख़ को जवाब देंगे!”
दिल्ली पुलिस @BhagwantMann जी के दिल्ली के घर पर रेड करने पहुँच गई है।
भाजपा वाले दिन दहाड़े पैसे, जूते, चद्दर बांट रहे हैं- वो नहीं दिखता। बल्कि एक चुने हुए मुख्यमंत्री के निवास पर रेड करने पहुँच जाते हैं।
वाह री भाजपा! दिल्ली वाले 5 तारीख़ को जवाब देंगे!
— Atishi (@AtishiAAP) January 30, 2025
अब इस मामले का आम आदमी पार्टी बड़ा मुद्दा बनाने की कोशिश करेगी. वैसे कांग्रेस से लेकर बीजेपी तक पंजाब सरकार पर दिल्ली चुनाव में दखल देने सहित कई तरह के आरोप काफी लंबे समय से लगा रहे हैं.
ये भी पढ़ें-
संदीप दीक्षित की चुनौती अरविंद केजरीवाल को क्या कुबूल है? यमुना पर AAP vs BJP कहां पहुंची
महाकुंभ हादसे पर अखिलेश यादव ने योगी सरकार को दी अच्छी सलाह, एक्शन में आया जांच आयोग
“…हम कोई बहाना नहीं बनाएंगे”: रोहिणी में अमित शाह ने केजरीवाल को घेरा, वक्फ पर भी एलान
RELATED POSTS
View all