Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

बद्रीनाथ में माणा गेट के पास टूटा ग्‍लेशियर, 57 मजदूर दबे, रेस्‍क्‍यू जारी, जानें हर अपडेट 

February 28, 2025 | by Deshvidesh News

बद्रीनाथ में माणा गेट के पास टूटा ग्‍लेशियर, 57 मजदूर दबे, रेस्‍क्‍यू जारी, जानें हर अपडेट

पहाड़ों में भारी बारिश और हिमपात ने कहर मचाया हुआ है. हिमाचल प्रदेश से लेकर उत्तराखंड से तबाही की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं. हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में बारिश के कारण कई गाड़ियां बह गईं और मलबे में दब गई हैं. वहीं उत्तराखंड के चमोली में भारी बर्फबारी से माणा गांव के पास अचानक से एक ग्‍लेशियर टूट गया. जानकारी के अनुसार माणा गांव के ऊपर ग्‍लेशियर टूटने से बॉर्डर रोड्स आर्गेनाईजेशन (बीआरओ) के 57 मजदूरों उसमें दब गए हैं. 10 मजदूरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. मौके पर राहत-बचाव कार्य जारी है और दबे हुए मजदूरों को निकालने का काम तेजी से किया जा रहा है. SDRF, NDRF, जिला प्रशासन, आईटीबीपी और बीआरओ की टीमें मौके पर हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन तेजी से जारी है.

आखिर हुआ क्या है

  • बद्रीनाथ से माणा की तरफ जाने वाले माणा गेट पर हुआ है हिमस्खलन
  • बीआरओ का एक कैंप था, उसमें करीब 57 मजदूर थे.
  • ग्लेशियर जैसे ही ऊपर से आया, सभी मजदूर उसमें दब गए
  • 10 मजदूरों को बचा लिया गया है, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.
  • सड़क के काम में लगी BRO की टीम और सेना की 9 ब्रिगेड रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है 
  • आईटीबीपी की टीमें भी रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं.
  • जोशीमठ के हेलिपैड से SDRF की टीम को भी रवाना किया गया है.
  • पूरे उत्तराखंड में भारी बर्फबारी हुई है. करीब 4 से 5 फीट तक बर्फ गिरी है.
  • बद्रीनाथ को जाने वाला रास्ता जोशीमठ से आगे हनुमान चट्टी से आगे बंद है

कई इलाकों में हो रही है 24 घंटों से बर्फबारी

उत्तराखंड के ऊंचाई वाले कई इलाकों में बीते 24 घंटों से बर्फबारी हो रही है. जबकि निचले इलाकों में बारिश का दौर जारी है. केदारनाथ धाम, त्रियुगीनारायण, तुंगनाथ, चोपता सहित अन्य ऊंचाई वाले इलाकों में भारी बर्फबारी हुई है. मौसम विभाग ने पहाड़ी क्षेत्रों के लिए अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. आईएमडी के मुताबिक, उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग समेत अन्य जिलों में बारिश और बर्फबारी की स्थिति अभी बनी रहेगी.

माणा गांव भारत के उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में स्थित है. यह गांव भारत-चीन सीमा के पास बसा हुआ है. यह गांव बद्रीनाथ से लगभग 4 किमी की दूरी पर स्थित है.

हिमाचल में आफत की बारिश और बर्फबारी

हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले में यांग्पा क्षेत्र में भी एक ग्लेशियर अचानक से टूट गया. हालांकि इस हादसे में किसी तरह का नुकसान नहीं हुआ है. वहीं कुल्लू जिले में बारिश के कारण भूतनाथ नाले में कई गाड़ियां बह गईं और गांधी नगर में मलबे में कई गाड़ियां दब गई हैं.  कुल्लू,शिमला, चंबा, किन्नौर  और लाहौल स्पीति में भी बारिश ने तबाही मचाई हुई है. इन जिलों में भी स्कूलों को बंद किया गया है और स्थानीय मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.

ये भी पढ़ें-  कुल्लू में तिनकों की तरह बहने लगी कार, चंडीगढ़-मनाली हाइवे बंद, हिमाचल में अचानक क्यों आया सैलाब!

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp