Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

स्काई फोर्स के निर्माताओं ने ऐसा क्या किया कि 40 करोड़ का कलेक्शन बन गया 80 करोड़, फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट ने बताया पूरा नंबर गेम 

February 3, 2025 | by Deshvidesh News

स्काई फोर्स के निर्माताओं ने ऐसा क्या किया कि 40 करोड़ का कलेक्शन बन गया 80 करोड़, फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट ने बताया पूरा नंबर गेम

लंबे समय बाद पर्दे पर लौटे अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म स्काई फोर्स की कमाई को लेकर कुछ अलग तरह की खबरें आ रही हैं. दावा किया जा रहा था कि फिल्म ने पहले ही हफ्ते में काफी शानदार कमाई कर डाली है और अब जल्द ही फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने जा रही है. लेकिन ट्रेड एनालिस्ट्स ने दावा किया है कि अक्षय कुमार की इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 80 करोड़ नहीं बल्कि महज 40 करोड़ की कमाई की थी. ट्रेड्स का कहना है कि अक्षय कुमार की इस फिल्म ने पहले हफ्ते में महज 40 से 50 करोड़ कमाए. बाकी का कलेक्श ब्लॉक सीटों की तरफ से आया था.

Latest and Breaking News on NDTV

स्काई फोर्स कोरोना काल के बाद अक्षय कुमार की पहली ऐसी फिल्म मानी जा रही है जो सक्सेस होने जा रही है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ साथ वीर पहाड़िया और सारा अली खान भी हैं. फिल्म के मेकर्स दावा कर रहे थे कि फिल्म ने अपने पहले ही हफ्ते में 99.7 करोड़ की कमाई की थी. वहीं दिनेश विजन की कंपनी मैडॉक फिल्म्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर दावा किया कि फिल्म ने सिर्फ भारत में ही पहले नौ दिन में करीब 111 करोड़ की कमाई की है. दूसरी तरफ ट्रेड एनालिस्ट इन दावों को नकार रहे हैं.

Latest and Breaking News on NDTV

मशहूर ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने मैडॉक फिल्म्स के दावों को खारिज करते हुए कहा है कि ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर रिकॉर्ड की बात करें तो टोटल कलेक्शन 80 करोड़ दिखा रहा है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पहले ही दिन बिना बिके सभी टिकटों को ब्लॉक में बुक कर लिया गया. बिना बिके टिकटों की ब्लॉक बुकिंग से लोगों को ये एहसास हुआ कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. देखा जाए तो ये शायद बॉलीवुड के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉक बुकिंग थी. इस बात की तस्दीक बुक माई शो से भी हुई है. जिसके हाउसफुल की डिटेल और खाली पड़े सिनेमा हॉल से मेल खाती नहीं दिखी क्योंकि ब्लॉक सीटों को भरने के लिए कोई नहीं था. कोमल नाहटा ने इस बात की जानकारी फिल्म इन्फॉर्मेशन डॉट कॉम पर दी है. इस तरह उन्होंने स्काई फोर्स को लेकर एक बड़ा दावा किया है. 

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp