स्काई फोर्स के निर्माताओं ने ऐसा क्या किया कि 40 करोड़ का कलेक्शन बन गया 80 करोड़, फिल्म ट्रेड एक्सपर्ट ने बताया पूरा नंबर गेम
February 3, 2025 | by Deshvidesh News

लंबे समय बाद पर्दे पर लौटे अक्षय कुमार की हालिया रिलीज फिल्म स्काई फोर्स की कमाई को लेकर कुछ अलग तरह की खबरें आ रही हैं. दावा किया जा रहा था कि फिल्म ने पहले ही हफ्ते में काफी शानदार कमाई कर डाली है और अब जल्द ही फिल्म 100 करोड़ के क्लब में शामिल होने जा रही है. लेकिन ट्रेड एनालिस्ट्स ने दावा किया है कि अक्षय कुमार की इस फिल्म ने पहले हफ्ते में 80 करोड़ नहीं बल्कि महज 40 करोड़ की कमाई की थी. ट्रेड्स का कहना है कि अक्षय कुमार की इस फिल्म ने पहले हफ्ते में महज 40 से 50 करोड़ कमाए. बाकी का कलेक्श ब्लॉक सीटों की तरफ से आया था.

स्काई फोर्स कोरोना काल के बाद अक्षय कुमार की पहली ऐसी फिल्म मानी जा रही है जो सक्सेस होने जा रही है. फिल्म में अक्षय कुमार के साथ साथ वीर पहाड़िया और सारा अली खान भी हैं. फिल्म के मेकर्स दावा कर रहे थे कि फिल्म ने अपने पहले ही हफ्ते में 99.7 करोड़ की कमाई की थी. वहीं दिनेश विजन की कंपनी मैडॉक फिल्म्स ने अपने ऑफिशियल इंस्टा हैंडल पर दावा किया कि फिल्म ने सिर्फ भारत में ही पहले नौ दिन में करीब 111 करोड़ की कमाई की है. दूसरी तरफ ट्रेड एनालिस्ट इन दावों को नकार रहे हैं.

मशहूर ट्रेड एनालिस्ट कोमल नाहटा ने मैडॉक फिल्म्स के दावों को खारिज करते हुए कहा है कि ऐसा नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर रिकॉर्ड की बात करें तो टोटल कलेक्शन 80 करोड़ दिखा रहा है. ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि पहले ही दिन बिना बिके सभी टिकटों को ब्लॉक में बुक कर लिया गया. बिना बिके टिकटों की ब्लॉक बुकिंग से लोगों को ये एहसास हुआ कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म कर रही है. देखा जाए तो ये शायद बॉलीवुड के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी ब्लॉक बुकिंग थी. इस बात की तस्दीक बुक माई शो से भी हुई है. जिसके हाउसफुल की डिटेल और खाली पड़े सिनेमा हॉल से मेल खाती नहीं दिखी क्योंकि ब्लॉक सीटों को भरने के लिए कोई नहीं था. कोमल नाहटा ने इस बात की जानकारी फिल्म इन्फॉर्मेशन डॉट कॉम पर दी है. इस तरह उन्होंने स्काई फोर्स को लेकर एक बड़ा दावा किया है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
EXCLUSIVE : AAP पर कांग्रेस के तीर! जानिए केजरीवाल को अजय माकन ने क्यों कहा ‘एंटी नेशनल’
January 22, 2025 | by Deshvidesh News
दोषी नेताओं पर आजीवन प्रतिबंध कठोर है, 6 साल काफी : केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट से कहा
February 26, 2025 | by Deshvidesh News
‘गोल्ड कार्ड’ वीजा… जिसके जरिए अमीरों की अमेरिका में होगी एंट्री, इसके पीछे क्या है ट्रंप की मंशा
February 27, 2025 | by Deshvidesh News