मौसमी फ्लू से हो चुके हैं संक्रमित तो बर्ड फ्लू से हो सकता है बचाव, शोध में हुआ खुलासा
February 27, 2025 | by Deshvidesh News

पहले हुए एच1एन1 फ्लू संक्रमण से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ सकती है और एच5एन1 बर्ड फ्लू की गंभीरता कम हो सकती है. एक अध्ययन में यह बात सामने आई है. यह अध्ययन ‘इमर्जिंग इनफेक्शियस डिजीजेस’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है और यह बता सकता है कि अमेरिका में सामने आए एच5एन1 संक्रमण के अधिकतर मामलों में लोग गंभीर रूप से बीमार क्यों नहीं हुए. पिट्सबर्ग और एमोरी विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने यह जानने के लिए शोध किया कि वायरस इंसानों के बीच कैसे फैलता है.
उन्होंने फेरेट पर अध्ययन किया और पाया कि पहले से मौजूद इम्युनिटी संक्रमण की गंभीरता को प्रभावित करती है. जिन फेरेट में पहले से एच1एन1 फ्लू के खिलाफ इम्युनिटी थी, वे एच5एन1 संक्रमण से बच गए, जबकि जिनमें यह इम्युनिटी नहीं थी, वे ज्यादा गंभीर रूप से बीमार पड़े और कई की मौत हो गई. पिट्सबर्ग विश्वविद्यालय की शोधकर्ता वैलेरी ले सेज ने कहा, “हर फ्लू महामारी पहले से मौजूद प्रतिरक्षा के प्रभाव में फैलती है.” उन्होंने यह भी बताया कि भले ही इंसानी शरीर की रोग प्रतिरोधक प्रणाली जटिल होती है, लेकिन इस अध्ययन से हमें काफी जानकारी मिल सकती है. फेरेट का फ्लू संक्रमण का असर इंसानों जैसा ही होता है- उन्हें बुखार आता है, छींक आती हैं और नाक बहती है
प्रेगनेंसी में होने वाले कॉम्पलिकेशंस का पता लगाने में मदद करेगा ये ब्लड टेस्ट, शोध में हुआ खुलासा
अध्ययन में यह भी पाया गया कि जिन फेरेट को पहले एच1एन1 फ्लू हो चुका था, वे एच5एन1 संक्रमण से बच गए. हालांकि, उनके फेफड़ों को नुकसान पहुंचा था, लेकिन उनके लक्षण हल्के रहे, बुखार कम हुआ और उनका वजन भी कम नहीं हुआ. इसके विपरीत, जिनमें पहले कोई इम्युनिटी नहीं थी, उनमें तेज बुखार, अधिक वजन गिरना और शरीर में वायरस के व्यापक प्रसार के लक्षण दिखे. पहले हुए संक्रमण से मिली इम्युनिटी ने नेवलों को वायरस को जल्दी खत्म करने में मदद की और संक्रमण को केवल सांस की नली तक सीमित रखा. जबकि जिनके शरीर में कोई पूर्व इम्युनिटी नहीं थी, उनमें वायरस दिल, जिगर और तिल्ली तक फैल गया.
यह अध्ययन बताता है कि महामारी के खतरे का आकलन करते समय पहले से मौजूद इम्यूनिटी को ध्यान में रखना जरूरी है.
Watch Video: कैंसर क्यों होता है? कैसे ठीक होगा? कितने समय में पूरी तरह स्वस्थ हो सकते हैं?
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
ट्रंप खुद को किंग क्यों बताने लगे और व्हाइट हाउस मुकुट पहनाकर क्यों फोटो शेयर कर रहा… जानिए सारा मामला
February 21, 2025 | by Deshvidesh News
महाकुंभ में नागा साधुओं की मदद से दृष्टि दोष का पता लगा रहे डाक्टर निशांत, इतने हजार लोगों की अभी तक जांच
February 21, 2025 | by Deshvidesh News
ललितपुर अस्पताल में कुत्तों ने नवजात का शव नोच-नोचकर खाया, प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
February 12, 2025 | by Deshvidesh News