Desh Videsh News – Breaking News, Politics, Business & Sports Updates

गाड़ी के बोनट पर बैठकर बनाई VIDEO, अब पहुंचे जेल, पुलिस के हत्थे चढ़ा स्टंटबाज गैंग 

January 15, 2025 | by Deshvidesh News

गाड़ी के बोनट पर बैठकर बनाई VIDEO, अब पहुंचे जेल, पुलिस के हत्थे चढ़ा स्टंटबाज गैंग

साइबर सिटी गुरुग्राम की चमचमाती सड़कों पर स्टंटबाजी करने वाले अब सावधान हो जाएं. क्योंकि गुरुग्राम पुलिस ने स्टंटबाजी करने वालो पर नकेल कसनी शुरू कर दी है.  गुरुग्राम पुलिस ने हाल ही में एक ऐसे स्टंटबाज गैंग को पकड़ा है, जिसने गाड़ी के बोनट पर बैठकर वीडियो बनाया था. पुलिस ने  इनकी गाड़ियां भी जब्त की है. सोशल मीडिया पर अधिक से अधिक लाइक पाने के लिए आजकल के युवक कुछ भी करने को तैयार है. इसका ताजा उदाहरण ये स्टटंबाज गैंग है. इस गैंग के सदस्यों ने बिना जान की परवाह किए गाड़ी के बोनट पर बैठकर वीडियो बनाई.

गुरुग्राम पुलिस को सोशल मीडिया प्लेटफार्म इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट मिला था. जिसमें एक युवक गुरुग्राम के रैपिड मेट्रो स्टेशन के पास अंडरपास में गाड़ी के बोनट पर बैठकर स्टंटबाजी कर रहा था और स्कॉर्पियो सवार युवक उसकी वीडियो बना रहे थे. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए स्वयं संज्ञान लेते हुए मामले की तफ्तीश शुरू की और सोशल मीडिया प्लेटफार्म व गाड़ी के नंबरों के आधार पर गैंग का पता किया. पुलिस को पता चला की स्टंटबाजी करने वाला युवक गुरुग्राम के चककरपुर गांव का रहने वाला कृष्णा है, जिसने बाबाजानी व्लॉग के नाम से सोशल मीडिया चैनल बनाया हुआ है. अपने आपको चमकाने के चलते उसने रोड के बीचोबीच वीडियो बनवाई.

हाथ जोड़कर मांगी माफी

गुरुग्राम की DLF Phase -1 थाना पुलिस ने युवक व उसके तीन साथियों को धर दबोचा है. साथ ही दो गाड़ियों को कब्जे में लिया है. गुरुग्राम पुलिस को देखते ही स्टंटबाजी करने वाले कृष्णा की हवा टाइट हो गई और हाथ जोड़कर माफ़ी मांगने लगा. फिलहाल गुरुग्राम पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और अपील भी की है की स्टंटबाजी से दूर रहना चाहिए.

ये भी पढ़ें- कोहरे की मार! 7 फ्लाइट्स कैंसिल तो 184 हुईं लेट, देखिए दिल्ली-NCR में कैसे लगा सड़कों पर लंबा जाम

 

RELATED POSTS

View all

view all
WhatsApp