दिल्ली विधानसभा : बीजेपी विधायक ने नजफगढ़ का नाम बदलने का सदन में रखा प्रस्ताव
February 27, 2025 | by Deshvidesh News

बीजेपी विधायक नीलम पहलवान ने दिल्ली विधानसभा में नजफगढ़ का नाम बदलने का प्रस्ताव रखा. उन्होंने सदन में कहा कि नजफगढ़ का नाम बदलकर नाहरगढ़ किया जाना चाहिए. नीलम यहीं से विधायक हैं. नीलम पहलवान का यह बयान उस समय आया जब दिल्ली विधानसभा में सत्र चल रहा था. विधायक ने इस मुद्दे को उठाते हुए कहा कि नजफगढ़ का नाम बदलकर नाहरगढ़ रखने से न केवल क्षेत्र की पहचान मजबूत होगी, बल्कि यह स्थान एक नई दिशा में तरक्की करेगा.
नीलम पहलवान ने सदन में कहा, “औरंगजेब ने इसका नाम नाहरगढ़ से बदलकर नजफगढ़ रखा था. 1857 की लड़ाई में राजा नाहर सिंह ने लड़ाई लड़के नजफगढ़ क्षेत्र को दिल्ली प्रांत में शामिल करवाया था, लेकिन कई कागजी कार्रवाई होने के बावजूद भी आज तक नाम नहीं बदला गया. नजफगढ़ का नाम बदलने की हमने कई बार अपील की. हमारे सांसद जब प्रवेश वर्मा थे, तब भी हमने कई बार इनके माध्यम से कोशिश की कि नजफगढ़ का नाम नाहरगढ़ रखा जाए.’
नीलम पहलवान के बाद दक्षिणी दिल्ली के आरके पुरम से बीजेपी विधायक अनिल शर्मा ने भी अपनी विधानसभा के अन्तर्गत आने वाले गांव महोमदपुर का नाम बदलने की मांग की और कहा कि महोमदपुर का नाम माधवपुरम रखा जाए.
बता दें कि इससे पहले दिल्ली में हुए विधानसभा चुनाव में मुस्तफाबाद विधानसभा से जीतकर आए भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार मोहन सिंह बिष्ट ने इलाके का नाम बदलने की मांग की थी. उन्होंने इसकी जगह ‘शिवपुरी’ या ‘शिव विहार’ नाम सुझाया था.
मोहन सिंह बिष्ट ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, “एक तरफ 58 फीसदी लोग हैं, दूसरी तरफ 42 फीसदी. विधानसभा का नाम 42 फीसदी वाले लोगों की पसंद का कैसे हो सकता है? यह 58 फीसदी लोगों के साथ अन्याय है. यह उन बहुसंख्यक लोगों के साथ अन्याय है. मैं इस विधानसभा का नाम बहुसंख्यकों के नाम पर करवाऊंगा. विधानसभा के गठन के बाद जैसे ही पहला सत्र चालू होगा, वैसे ही मैं यह प्रस्ताव लाऊंगा कि मुस्तफाबाद विधानसभा का नाम बदलकर शिवपुरी या शिव विहार विधानसभा रखा जाएगा.”
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
NDTV Explainer: पंजाब और हरियाणा के लोग हो जाएं सतर्क, ज़मीन के अंदर का ज़हरीला पानी जान पर भारी
February 13, 2025 | by Deshvidesh News
बंधकों को छोड़ने पूरी वर्दी में क्यों आए हमास के लड़ाके! यह इजरायल के लिए संदेश है
January 20, 2025 | by Deshvidesh News
Sky Force Box Office Collection Day 2: अक्षय कुमार की 2025 की पहली हिट मूवी होगी स्काई फोर्स? दूसरे दिन ओपनिंग से हुई डबल कमाई!
January 26, 2025 | by Deshvidesh News