बागबान फेम अमन वर्मा 9 साल बाद हो रहे पत्नी से अलग, वंदना लालवानी ने कोर्ट में लगाई तलाक की अर्जी
February 26, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड में एक और जोड़े के तलाक की खबरें सामने आई है. अभिनेता अमन वर्मा और उनकी पत्नी वंदना ललवानी के रिश्ते में दरार आ गई है और दोनों ने अलग होने का निर्णय लिया है. करीब 9 साल तक शादीशुदा रहने के बाद अब उनका रिश्ता खत्म होने जा रहा है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार, दोनों के बीच काफी समय से दिक्कतें थीं, और उन्होंने अपने रिश्ते को सुधारने की भरपूर कोशिश की, लेकिन फिर दोनों के बीच का फासला बढ़ता गया, जिसके बाद तलाक की अर्जी दी गई. धनाश्री-युजवेंद्र और गोविंदा-सुनीता की तलाक की अफवाहों के बाद अब ये जोड़ा चर्चे में है.
कैसे हुई थी पहली मुलाकात?
अमन वर्मा की पत्नी वंदना ने तलाक के लिए कोर्ट में आवेदन किया है. आपको बता दें कि 2014 में सीरियल ‘हमनें ली है शपथ’ के सेट पर अमन वर्मा और वंदना की मुलाकात हुई थी. कुछ ही महीनों में उनकी नजदीकियां बढ़ी और 2015 में सगाई हुई. 2016 में उन्होंने शादी की थी और शुरुआत में उनका रिश्ता खुशहाल था, लेकिन अब दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला किया है.
हालांकि जब इस बारे में अमन वर्मा से पूछा गया, तो उन्होंने इस मामले पर चुप्पी साधी और कहा कि उनके वकील इस मुद्दे पर सही समय पर जानकारी देंगे. वंदना ललवानी ने भी इस बारे में कोई टिप्पणी नहीं की. रिपोर्ट्स की मानें तो दोनों ने रिश्ते को सुधारने की पूरी कोशिश की, लेकिन जब बात नहीं बनी तो तो कपल ने अपनी-अपनी राहें जुदा कर ली. बात करें अमन वर्मा के वर्क फ्रंट की तो उन्हें बागबान फिल्म में खूब पसंद किया गया था. इसके अलावा वे अक्षय कुमार और प्रीति जिंटा की संघर्ष में भी थे.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
अब राहा को देखने को तरस जाएंगे फैंस, ननद करीना के बाद आलिया भट्ट ने लिया बड़ा फैसला
March 1, 2025 | by Deshvidesh News
आज क्या बनाऊं: पुलाव खाने के हैं शौकीन तो झटपट ऐसे बनाएं स्वादिष्ट गाजर मटर पुलाव, नोट करें रेसिपी
January 21, 2025 | by Deshvidesh News
भागम भाग में नजर आ चुकी हैं ये एक्ट्रेस, 19 साल में बदला लुक कि फैंस के लिए भी पहचानना होगा मुश्किल
March 2, 2025 | by Deshvidesh News