MNC Firm में डायरेक्ट रहते हुए 50 की उम्र में यूजीसी नेट में हासिल किया 99.9 पर्सेंटाइल,एमकॉम, CA, CS ही नहीं एलएलबी की भी डिग्री
February 26, 2025 | by Deshvidesh News

UGC NET December 2024 Result: वो कहते है न, पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती. इस सही साबित किया है, 52 वर्षीय पंकज भाटिया ने. पंकज भाटिया ने दिसंबर 2024 सत्र की यूजीसी नेट परीक्षा पास की है. उन्हें यूजीसी नेट दिसंबर 2024 परीक्षा में (UGC NET) 99.9 पर्सेंटाइल हासिल किया है, वह भी 50 साल की उम्र में.
डिग्रियों के ढेर
डीएनए की रिपोर्ट के अनुसार पंकज भाटिया एक मल्टीनेशनल कंपनी (एमएनसी) की इंडियन ब्रांच के डायरेक्ट हैं. पंकज का एजुकेशन बैकग्राउंड काफी रिच है, उनके पास डिग्रियों का ढेर है. स्कूलिंग के बाद उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से एमकॉम किया है. इसके बाद उन्होंने सीए, सीएस, सीपीए, सीएमए, आईआईएम कोलकाता से एडवांस डिप्लोमा किया है. इतना ही दिल्ली विश्वविद्यालय से एलएलबी की डिग्री भी हासिल की.
एक महीने में कर ली तैयारी
एक के बाद एक डिग्री लेने और मल्टीनेशनल कंपनी में बड़े पद पर होने के बावजूद भी पंकज का कुछ नया सीखने का जुनून कम नहीं होता है. यूजीसी नेट क्वालिफाई करने पर पंकज कहते हैं, “मैंने पिछले महीने तैयारी की. मैंने एडटेक प्रोग्राम में भाग लिया जिसने मुझे तैयारी करने में मदद की. मैं मल्टी-टास्क करता हूं, यही एकमात्र तरीका है जिससे मैं अपनी नौकरी, पारिवारिक प्रतिबद्धताओं और जुनून को साथ लेकर चलता हूं.”
जीवन भर सीखने के लिए संकल्पित
उन्होंने कहा कि जब मैं यूजीसी नेट की परीक्षा देने गए तो परीक्षा हॉल में घुसते ही सभी मुझे घुरने लगे. उन्हें देख कर ऐसा लग रहा था मानो वह सोच रहे हैं कि ये सुपरविजन करने आया है या फिर परीक्षा देने आया है. पंकज कहते हैं कि मैं स्कूल में पढ़ाई में अच्छा नहीं था, लेकिन इसे बाद में सुधारना चाहता था, इसलिए कई सारी डिग्रियां लीं, मैं जीवन भर सीखने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में खुला प्रदेश का पहला डबल डेकर बस रेस्टोरेंट, शुद्ध शाकाहारी और सात्विक भोजन का उठा सकेंगे लुत्फ
January 21, 2025 | by Deshvidesh News
पहले अडल्ट वीडियो बनाती थी अब पॉर्नहब पर लेक्चर अपलोड कर रही है ये यूट्यूबर
January 13, 2025 | by Deshvidesh News
64 का हीरो, 50 करोड़ का बजट, 250 करोड़ का कलेक्शन, 2025 की पहली ब्लॉकबस्टर- जानते हैं नाम?
February 10, 2025 | by Deshvidesh News