हिंदी सिनेमा के सबसे हैंडसम एक्टर विनोद खन्ना की बेटी की खूबसूरती ने तोड़े रिकॉर्ड, श्रद्धा की सादगी देख फैंस भी हो गए फिदा
February 26, 2025 | by Deshvidesh News

बॉलीवुड में 70 और 80 के दशक में अपनी दमदार एक्टिंग और हैंडसम पर्सनैलिटी की वजह से छा जाने वाले एक्टर विनोद खन्ना को उनके फैंस आज भी याद करते हैं. इस हैंडसम हंक पर उस जमाने में लाखों लड़कियां मरती थीं. विनोद ने अपने अंदाज से दर्शकों को अपना दीवाना बना लिया था और कई बेहतरीन फिल्में दीं. हालांकि विनोद खन्ना ने करियर के पीक पर सिनेमा को अलविदा कह कर सभी को चौंका दिया. उन्होंने अचानक संन्यास लेने का फैसला ले लिया और आश्रम में रहने चले गए. विनोद खन्ना की जिंदगी काफी उतार चढ़ाव भरी रही. उन्होंने दो शादियां की. उनके बेटे राहुल और अक्षय खन्ना के बारे में तो आप जानते ही हैं. आज हम आपको उनकी बेटी श्रद्धा दिखाने जा रहे हैं.
विनोद खन्ना ने की थी 2 शादियां
आपको बता दें कि विनोद खन्ना की पहली पत्नी का नाम गीतांजलि था. राहुल और अक्षय इन्हीं के बेटे थे. इसके बाद कविता से विनोद खन्ना ने दूसरी शादी रचाई. कविता से भी एक्टर को दो बच्चे हुए, जिनका नाम श्रद्धा और साक्षी खन्ना है. विनोद खन्ना की बेटी श्रद्धा की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वे अपनी मां कविता और भाई साक्षी के साथ दिखाई दे रही हैं. पीछे विनोद खन्ना की भी फोटो नजर आ रही है, जिस पर फूल माला चढ़ी हुई है. बता दें, यह फोटो तब की है, जब एक्टर इस दुनिया को अलविदा कह गए थे और बाद में उनके लिए प्रार्थना सभा रखी गई थी.
5 साल ओशो के आश्रम में रहे विनोद
विनोद खन्ना ओशो आचार्य रजनीश से बेहद प्रभावित थे और अक्सर शूटिंग के दौरान भी उनके वीडियोज देखा करते थे. जब विनोद खन्ना की मां का निधन हुआ तो वो परेशान रहने लगे और बुरी तरह टूट गए. 1982 में एक्टर ने एक ऐसा फैसला लिया, जिससे उन्होंने सभी को हैरान कर दिया. विनोद ने फिल्मों से संन्यास ले लिया और देश से बाहर ओशो के आश्रम में रहने चले गए. वह आश्रम में जाकर सन्यासी बनकर रहने लगे. वह इस आश्रम में माली बनकर रहे.
ब्लड कैंसर से गई जान
ओशो के आश्रम में 5 साल का समय बिताने के बाद साल 1987 में विनोद ने वापसी की और फिर से बॉलीवुड में सक्रिय हुए. उन्होंने फिल्म ‘इंसाफ’ में काम किया, लेकिन ये कुछ खास चली नहीं. इस दौरान फिरोज खान ने उनकी मदद की और विनोद और माधुरी दीक्षित को लेकर फिल्म दयावान बनाई. इसी बीच विनोद खन्ना ने कविता दफ्तरी से दूसरी शादी कर ली. ब्लड कैंसर की वजह से अप्रैल 2019 में विनोद खन्ना की मौत हो गई.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
माई नेम इज खान में शाहरुख खान का बेटा बना ये एक्टर अब हो चुका है इतना बड़ा, 10 साल की उम्र में किंग खान के साथ मिली थी फिल्म
February 18, 2025 | by Deshvidesh News
सासाराम में 35 KM लंबा जाम, महाकुंभ जाने वाले गाड़ियों में फंसे लोग; खाने-पीने की किल्लत
February 11, 2025 | by Deshvidesh News
यह महान दृश्य है… विराट भारत की परंपरा का साक्षी, समुद्र मंथन से छलके अमृत से अस्तित्व में आया; देखें तस्वीरें
January 14, 2025 | by Deshvidesh News