सासाराम में 35 KM लंबा जाम, महाकुंभ जाने वाले गाड़ियों में फंसे लोग; खाने-पीने की किल्लत
February 11, 2025 | by Deshvidesh News

आस्था के सबसे बड़े संगम यानि महाकुंभ में लोग देशभर से पहुंच रहे हैं. यूपी हो या फिर बिहार महाकुंभ जाने वाली सड़के जाम से अटी पड़ी है. बिहार के सासाराम में नेशनल हाइवे पर 35 किलोमीटर लंबा जाम लगा है. इस जाम में हजारों गाड़ियां फंसी हुई है. जिस वजह से लोग रास्ते में फंसे हुए हैं. सड़क के रास्ते महाकुंभ जा रहे लोगों को जाम में फंसने की वजह से खाने-पीने की भी दिक्कतें हो गई. हालात ये हो गए कि लोगों को अपनी गाड़ियों में ही रात गुजारनी पड़ी. लोग प्रशासन से गुहार लगाते नजर आ रहे हैं. फिलहाल पुलिस की तरफ से जाम हटाने की तमाम कोशिशे की जा रही है.

अयोध्या में जाम से बुरे हालात
महाकुंभ में संगम स्नान के लिए आस्था का ऐसा सैलाब उमड़ पड़ा है, कि कई हाईवे पर यातायात की स्थिति बेहद खराब है. लोगों को कुछ ही दूरी तय करने में दस-दस घंटे लग रहे हैं. लाखों वाहन रोजाना जाम में फंस रहे हैं. प्रशासन जाम की समस्या से निपटने के लिए हरसंभव कोशिश कर रहा है. प्रयागराज के महाकुंभ की वजह से अयोध्या में दर्शन पूजन के लिए भारी भीड़ उमड़ पड़ी है. प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने के बाद बहुत से श्रद्धालु अयोध्या राम मंदिर दर्शन को पहुंच रहे हैं. जिस वजह से अयोध्या पहुंचने के सारे संपर्क मार्ग नेशनल हाईवे सभी मार्गों पर गाड़ियों का भारी जाम लगा हुआ है.
महाकुंभ के लिए सीएम योगी के निर्देश
- सड़कों पर ट्रैफिक थमना नहीं चाहिए
- सड़कों पर वाहनों की कतार नहीं लगनी चाहिए
- पार्किग स्थलों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल किया जाए
- माघ पूर्णिमा पर सतर्कता और सावधानी जरूरी
- बेहतर ट्रैफिक और क्राउड मैनेजमेंट लागू हो
- पार्किंग से मेला परिसर के लिए शटल बसें बढ़ाई जाएं
- मेला परिसर में अनाधिकृत वाहनों की एंट्री न हो
- जिलों के अफसर प्रयागराज प्रशासन से संपर्क बनाएं
- मेला स्पेशल ट्रेन, अतिरिक्त बसें चलाई जाएं

अयोध्या में लाखों की भीड़ को 30 KM पहले रोका
अयोध्या में लाखों की भीड़ को 30 किलोमीटर पहले रोका गया है. प्रयागराज अयोध्या धाम के रास्ते मे 20 किलोमीटर पहले एक होल्डिंग एरिया बनाया गया है, जिसमें 4 से 6 घंटे तक लोगों को यहां रोक जा रहा है. इस व्यवस्था से अयोध्या में एकाएक भीड़ ना पहुंच जाए, ये सुनिश्चित किया जा रहा है. प्रयागराज से अयोध्या की दूरी 160 किलोमीटर है जिसको तय करने में 10 से 12 घंटे लग रहे थे. इस ट्रैफिक मैनेजमेंट के ज़रिए प्रयागराज से अयोध्या आ रही भीड़ की बीकापुर इलाक़े में रोक दिया जा रहा है. जैसे जैसे अयोध्या में भीड़ छंट रही है, वैसे वैसे बीकापुर से छोड़ी जा रही है. इससे शहर के अंदर जाम पर भी नियंत्रण है और जिन यात्रियों को एक निश्चित स्थान पर रोका गया है, उन्हें भी खाने पीने और शौचालय की व्यवस्था मिलने से सुविधा हासिल हो रही है.

सीएम योगी ने अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई
बताया जा रहा है कि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस मुद्दे पर अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई है. महाकुंभ में देश के कोने-कोने से लोग अपनी निजी गाड़ियों, रोडवेज की बसों, और प्राइवेट बसों से परिवार और गांव के अन्य लोगों के साथ पहुंच रहे हैं. आंकड़ों के अनुसार, प्रतिदिन एक करोड़ से अधिक लोग संगम में स्नान कर रहे हैं, जिनमें से लगभग 60 प्रतिशत लोग निजी साधनों से मेले में आ रहे हैं. हाईवे पर लगातार जाम के कारण लोग कई दिनों से परेशान हैं. जाम का मुख्य कारण बैरिकेडिंग लगाकर जगह-जगह वाहनों को रोका जाना बताया जा रहा है.

रास्ते में फंसे लोगों का क्या हाल
एक कार सवार ने अपना अनुभव बताते हुए कहा, “ट्रैफिक की स्थिति बहुत खराब है. मेरे यहां से प्रयागराज पहुंचने में सामान्यतः 2 से 3 घंटे का समय लगता है. लेकिन, अब मैं पिछले 10 घंटे से ट्रैफिक में फंसा हुआ हूं. पुलिस ने रूट डायवर्ट कर दिया है, जिससे घूमकर जाना पड़ रहा है, इससे और ज्यादा परेशानी हो रही है, हम सब बहुत परेशान हैं.” अयोध्या से प्रयागराज जा रहे एक अन्य कार चालक ने बताया, “हम पूरी रात से चल रहे हैं और मात्र 40 किलोमीटर चल पाए हैं. इतनी ज्यादा भीड़ है कि गाड़ी से तो छोड़िये, पैदल चलना भी बहुत मुश्किल हो गया है. शाम 7 बजे से मैं चला हूं, तब से ही जाम में फंसा हुआ हूं. पहुंचना बहुत ही मुश्किल लग रहा है, सारे लोग परेशान हो गए हैं.”
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
भगवान शिव को समर्पित माघ माह में सोम प्रदोष के अद्भुत संयोग से लाभ
January 17, 2025 | by Deshvidesh News
चेक बाउंस केस में बॉलीवुड फिल्म निर्माता रामगोपाल वर्मा को कैद, गैर-जमानती वारंट जारी
January 23, 2025 | by Deshvidesh News
5100 से अधिक पक्षियों की मौत के पीछे एवियन फ्लू का खौफ या कुछ और, क्या है इसकी वजह, पढ़ें
February 11, 2025 | by Deshvidesh News