स्टूडेंट के साथ रैंप वॉक कर रही थी DU की टीचर, लेकिन अचानक आया ट्विस्ट, हुआ कुछ ऐसा, Video ने लोगों का दिल जीत लिया
February 26, 2025 | by Deshvidesh News

दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) की एक स्टूडेंट और उसकी टीचर ने एक साथ रैंप वॉक करके स्टेज पर आग लगा दी. इस पल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. टीचर और स्टूडेंट गार्गी कॉलेज के वार्षिक उत्सव, रेवेरी 2025 में आयोजित एक कार्यक्रम में भाग ले रहे थे. मैचिंग काले कपड़े पहने, दोनों ने डांस से पहले एक साथ रैंप वॉक किया. एक ऐसा ट्विस्ट जिससे उन्होंने इंटरनेट पर और लोगों से भी जमकर तारीफें लूटीं.
टीचर डॉ अंजलि सिवाल ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया, जिससे दर्शकों को रैंपवॉक के बाद अचानक डांस वाला ट्विस्ट देखने को मिला. क्लिप की शुरुआत दोनों के आत्मविश्वास से ओम शांति ओम पर सॉन्ग पर रैंप वॉक करने से होती है, लेकिन अचानक म्यूजिक बदल जाता है और आज कल तेरे मेरे प्यार के चर्चे गाना बजने लगता है. और रैंप वॉक कर रही टीचर और स्टूडेंट दोनों इस गाने पर डांस करने लग जाती हैं.
देखें Video:
वीडियो के कैप्शन में लिखा है, “रैंप वॉक के साथ-साथ ट्विस्ट भी आया और हमने तुरंत बजने वाले गाने पर डांस किया.” सोशल मीडिया यूजर्स इसके पक्ष में थे. एक यूजर ने कहा, “बहुत सुंदर लग रही है. वाह,” जबकि दूसरे ने कहा, “शानदार समन्वय और ऊर्जावान!” लेकिन, इंटरनेट का एक वर्ग अनुमान लगाते रह गया. “इन दोनो में से टीचर कौन है?” एक दर्शक ने पूछा, दोनों के कदम कितनी सहजता से मेल खा रहे थे. तो बताइए आपको ये वी़डियो कैसा लगा?
ये Video भी देखें:
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
नया Income Tax बिल सोमवार को हो सकता है पेश, 10 बड़े बदलाव की उम्मीद, आपको क्या होगा फायदा?
February 6, 2025 | by Deshvidesh News
हमास ने 6 महीने बाद कबूली मिलिट्री चीफ मोहम्मद दाइफ की मौत, इजरायल ने रिहा किए 110 फिलिस्तीनी
January 31, 2025 | by Deshvidesh News
केंद्र सरकार में कैसे होती है IAS अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति? क्यों हुए नियम में बदलाव? यहां जानें सब कुछ
February 15, 2025 | by Deshvidesh News