Ek Badnaam Aashram: बॉबी देओल को लगता था अब नहीं मिलेगा लीड रोल, आश्रम में भी इस साइड रोल के लिए हो चुके थे राजी!
February 26, 2025 | by Deshvidesh News

बॉबी देओल एक बदनाम आश्रम के सीजन 3 के पार्ट 2 के साथ ओटीटी पर वापसी कर रहे हैं. इस पॉपुलर टीवी सीरीज ने एक्टर को सबसे आगे ला दिया और उन्हें एक बार फिर अपना एक्टिंग टैलेंट साबित करने का मौका दिया. उन्होंने इस सीरीज में बाबा निराला का किरदार निभाया लेकिन क्या आप जानते हैं कि उन्हें लगा कि वह इस सीरीज में सब-इंस्पेक्टर उजागर सिंह (दर्शन कुमार ने निभाया) का रोल निभा रहे हैं, न कि लीड रोल?
जब फिल्म निर्माता मेकर झा ने अपनी सीरीज एक बदनाम आश्रम के लिए बॉबी देओल से कॉन्टैक्ट किया तो वह एक्साइटेड हो गए. एक्टर उनसे मिलने गए और कहानी सुनने के बाद उन्हें लगा कि डायरेक्टर उन्हें एक पुलिसवाले का किरदार देंगे. लेकिन जब उन्हें लीड रोल बाबा निराला का किरदार निभाने की पेशकश की गई तो देओल को यकीन नहीं हुआ.
एएनआई से बात करते हुए एनिमल स्टार ने कहा कि वह अलग-अलग तरह के किरदार निभाने के लिए तैयार हैं. बॉबी अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलकर किरदार निभाना चाहते थे. उन्होंने कहा, “लेकिन इंडस्ट्री में, आम तौर पर, एक एक्टर की इमेज बनती है.” देओल ने आगे कहा, “मुझे लगा कि वह (प्रकाश झा) मुझे एक पुलिसवाले का रोल ऑफर करेंगे. हालांकि जब उन्होंने मुझसे कहा, ‘आप बाबा का रोल प्ले करेंगे’ तो मुझे विश्वास नहीं हुआ.”
बातचीत में सीनियर एक्टर ने कहा कि बेहतरीन फिल्म मेकर ने उन पर यकीन किया और उन्हें वह दिया जो वह चाहते थे. बॉबी देओल ने कहा, “भगवान मुझ पर दयालु थे. मुझे इतना चैलेंजिंग रोल मिला.” उन्होंने कहा कि यह एक शानदार यात्रा थी और उनके सभी कोस्टार्स ने सीरीज को सफल बनाने में शानदार काम किया. फिलहाल एक्टर दर्शन कुमार सीरीज में सब-इंस्पेक्टर उजागर सिंह का किरदार निभा रहे हैं. झा के डायरेक्शन में बनी इस सीरीज में अदिति पोहनकर, चंदन रॉय सान्याल, विक्रम कोचर, त्रिधा चौधरी, अनुप्रिया गोयनका, राजीव सिद्धार्थ और ईशा गुप्ता भी अहम किरदार निभा रहे हैं. बता दें कि एक बदनाम आश्रम सीजन 3 पार्ट 2 27 फरवरी, 2025 से अमेजन एमएक्स प्लेयर पर मुफ्त स्ट्रीमिंग के लिए अवेलेबल होगा.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
भारत की आर्थिक वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष में 6.5 से 6.8 प्रतिशत रहने का अनुमान: डेलॉयट रिपोर्ट
January 22, 2025 | by Deshvidesh News
शरीर में यूरिक एसिड बढ़ने पर खाएं गेहूं की बजाय इस आटे की रोटी
January 21, 2025 | by Deshvidesh News
यौन उत्पीड़न के खिलाफ लड़ने वाली महिला के इलाज का खर्च वहन करेगी तमिलनाडु सरकार : स्टालिन
February 9, 2025 | by Deshvidesh News