सुबह खाली पेट गुनगुने पानी में मिलाकर पी लें ये एक चीज, कब्ज की समस्या में झट से मिलेगा आराम
February 25, 2025 | by Deshvidesh News

Aloevera For Constipation in Hindi: कब्ज आज के समय की एक बड़ी समस्या में से एक है. हर 4 में से 2 लोग इससे परेशान हैं. आपको बता दें कि कब्ज की समस्या होने के कई कारण हो सकते हैं. जिसमें गलत खानपान, खराब लाइफस्टाइल, पानी कम पीना, तनाव और काम का ज्यादा प्रेशर लेना. कब्ज की समस्या होने पर मल सख्त हो जाता है और पेट सही से साफ नहीं हो पाता है. जिस वजह से पेट हमेशा भरा हुआ लगता है. कब्ज की वजह से पेट में फूलापन, पेट दर्द, खट्टी डकार और मतली जैसी समस्याएं भी हो सकती है. अगर आप भी कब्ज की समस्या को दूर करने के लिए दवाएं ले रहे हैं और उसके बाद भी आराम नहीं मिल पा रहा है तो आप घर में मौजूद इस एक चीज का इस्तेमाल कर इस समस्या से राहत पा सकते हैं.
कब्ज की समस्या को दूर करने में मददगार है एलोवेरा. एलोवेरा को सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है. क्योंकि इसमें विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन ई, फॉलिक एसिड, कोलीन, विटामिन बी1, विटामिन बी2, विटामिन बी3 और विटामिन बी6 पाया जाता है. इतना ही नहीं इसमें विटामिन बी12, कैल्शियम, मैग्नीशियम, जिंक, क्रोमियम, सेलेनियम, सोडियम, आयरन, पोटैशियम, कॉपर और मैंगनीज जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं, जो शरीर को कई तरह की समस्याओं से बचाने में मददगार हैं. तो चलिए जानते हैं कब्ज की समस्या को दूर करने के लिए कैसे करें एलोवेरा का इस्तेमाल.
ये भी पढ़ें- गर्म पानी की मदद से यूं मिनटों में निकालें कान की गंदगी, कान साफ करने का सबसे कारगर और आसान तरीका

कब्ज के लिए ऐसे प्रयोग करें एलोवेरा- How To Consume Aloevera juice For Constipation:
कब्ज से छुटकारा पाने के लिए आप एक गिलास गुनगुने पानी में एक चम्मच एलोवेरा का जूस मिक्स करके इसे खाली पेट पी लें. अगर आप इसे खाली पेट पीते हैं, तो शरीर को कई लाभ मिल सकते हैं. दरअसल इसके जूस के सेवन से न सिर्फ कब्ज बल्कि, स्किन संबंधी समस्याओं को भी दूर करने में मदद मिल सकती है.
GBS: Pune में फैल रहा GBS Syndrome क्या है, Expert ने बताए लक्षण, कारण, इलाज व बचाव | Guillain-Barre Syndrome Kya hai | Read
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
DIY Baby: बिना पार्टनर के घर पर खुद से प्रेग्नेंट हुई महिला इंफ्लूएंसर! इंटरनेट पर बताया तरीका, चकरा गए लोग, पूछा पिता कौन…
January 16, 2025 | by Deshvidesh News
सिनेमा का सितारा,बदसूरत कह कर मां-बाप ने छोड़ा, बनी नृत्य सम्राज्ञी, बॉलीवुड को कराया डांस से परिचय, मधुबाला , रेखा , काजोल को सिखाया डांस, पहचाना ?
February 1, 2025 | by Deshvidesh News
1 करोड़ का इनामी नक्सली दशकों तक रहा रडार से बाहर, फिर बीवी के साथ सेल्फी बनी काल; जानिए कैसे
January 22, 2025 | by Deshvidesh News