अली गोनी ने IIT बाबा का उड़ाया मजाक, बोले – विराट कोहली ने बाबा का करियर शुरू होने से पहले खत्म कर दिया
February 25, 2025 | by Deshvidesh News

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला रविवार 23 फरवरी को दुबई में खेला गया. दोनों देशों के लाखों लोग इस मैच को देखने के लिए एक्साइटेड थे और अपनी-अपनी टीम की जीत की कामना कर रहे थे. इस तरह के खेलों को और भी मजेदार बनाने वाली बात यह है कि लोग अपनी-अपनी भविष्यवाणी करने की कोशिश करते हैं. हालांकि महाकुंभ मेले के वायरल आईआईटी बाबा उर्फ अभय सिंह की भविष्यवाणी गलत निकली. टीवी एक्टर अली गोनी ने इस पर उनका मजाक उड़ाया है.
एक वीडियो में आईआईटी बाबा ने भविष्यवाणी की थी कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ मैच हार जाएगा. हालांकि भारत ने मैच जीत लिया और सिंह की भविष्यवाणी सच नहीं हुई. एक वायरल वीडियो में उन्होंने कहा, “मैं तुमको पहले से बोल रहा हूं, इस बार इंडिया नहीं जीतेगी. जो हैं विराट कोहली…सबको बोल दो कि आज जीत कर दिखाएंगे. अब मैंने मना कर दिया है कि नहीं जीतेगी तो नहीं जीतेगी. अब क्या, भगवान बड़े हैं या तुम बड़े हो?”
अली गोनी ने आईआईटी बाबा के दावे पर बुरी तरह से ट्रोल करते हुए अपना रिएक्शन दिया. ये है मोहब्बतें के एक्टर ने लिखा, “”ये आईआईटी बाबा का करियर विराट ने शुरू होने से पहले ही खत्म कर दिया.””
Yeh iit baba ka career Virat ne shuru hone se pehle hi khatam kar diya ?
— Aly Goni (@AlyGoni) February 24, 2025
अली के ट्वीट पर बहुत से लोगों ने रिएक्ट किया है. एक शख्स ने जवाब दिया, “करियर तो काफी लोगों का खत्म कर दिया है किंग ने…..” दूसरे ने कमेंट किया, “अली मुझे पता है कि आपका ट्वीट आना था इस बाबा के लिए, मैं इसका इंतजार कर रही थी.” एक और यूजर ने जवाब दिया, “इसे रिवर्स मोटिवेशन कहते हैं”.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
रास्ता खुलवाने को लेकर मामूली कहासुनी के बाद जमकर चले लात घूंसे, पढ़ें आखिर मेरठ में ये हुआ क्या
February 23, 2025 | by Deshvidesh News
दिल्ली में अमोनिया पर क्यों छिड़ा है राजनीतिक विवाद, इंसान को कितना नुकसानदायक है यह रसायन
January 30, 2025 | by Deshvidesh News
India Post ने निकाली जीडीएस पदों पर भर्ती, 10वीं पास ऐसे करें इस सरकारी नौकरी के लिए Apply
February 24, 2025 | by Deshvidesh News