“बहुत अच्छे दिन…”, भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी ने ओहियो के गवर्नर पद के लिए किया उम्मीदवारी का ऐलान
February 25, 2025 | by Deshvidesh News

भारतीय मूल के बिजनेसमैन और ट्रंप की रिपब्लिकन पार्टी के नेता विवेक रामास्वामी ने ओहियो के नए गवर्नर (Vivek Ramaswamy Ohio Governor) के रूप में अपनी उम्मीदवारी का ऐलान किया है. उन्होंने एक रैली में कहा, “ओहियो के अगले गवर्नर के रूप में अपनी उम्मीदवारी का ऐलान करते हुए मुझे बहुत गर्व हो रहा है. ” उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि ओहियो के बहुत अच्छे दिन आने अभी बाकी हैं. बता दें कि विवेक रामास्वामी ट्रंप के कट्टर समर्थक हैं.
“मैं ओहियो में ही पला-बढ़ा हूं”
विवेक रामास्वामी ने कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिकियों के विश्वास को पुनर्जीवित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ओहियो में एक ऐसे नेता की जरूरत है जो विश्वास को पुनर्जीवित कर सके. रामास्वामी ने कहा कि ये ऐलान करते हुए उनको बहुत गर्व हो रहा है कि वह एक महान राज्य के अगले गवर्नर बनने के लिए चुनाव लड़ रहे हैं. यह वही राज्य है, जहां पर वह पले-बढ़े हैं. यही पर वह आज वह अपनी पत्नी के साथ अपने दो बेटों का पालन-पोषण कर रहे हैं. एक ऐसा राज्य जिसके सबसे अच्छे दिन आने अभी बाकी हैं.
ओहियो राज्य के अगले गवर्नर के रूप में अपनी उम्मीदवारी का ऐलान करते हुए उनको बहुत गर्व हो रहा है. उन्होंने ओहियो को सभी क्षेत्रों में अग्रणी बनाने और यह सुनिश्चित करने के अपने विचार साझा किए कि वैश्विक प्रतिस्पर्धा के बीच ओहियो के नागरिक सशक्त महसूस करें.
ट्रंप के करीबी हैं विवेक रामास्वामी
बता दें कि विवेक रामास्वामी वही शख्स हैं, जिनको डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी सरकार में अहम पद देने के लिए चुना था. ट्रंप ने उनको अपनी सरकार में डोजे (Department Of Government Efficiency DOGE) का प्रभार देने के लिए चुना था.मंत्री बनाए जाने के ऐलान के बाद विवेक रामास्वामी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा था कि DOGE जल्द ही सरकारी बर्बादी, धोखाधड़ी और दुरुपयोग के उदाहरणों की क्राउडसोर्सिंग शुरू करेगा. यानी कि इस बारे में जनता से जानकारी मांगी जाएगी.
कौन हैं विवेक रामास्वामी?
- भारतवंशी विवेक रामास्वामी का पूरा नाम विवेक गणपति रामास्वामी हैं.
- उनका जन्म 9 अगस्त, 1985 को हुआ था.
- वह एक अमेरिकी राजनीतिज्ञ और बिजनेसमैन हैं.
- उन्होंने हार्वर्ड विश्वविद्यालय से जीव विज्ञान में स्नातक किया, येल लॉ स्कूल से डिग्री हासिल की.
- रोइवंत साइंसेज की स्थापना से पहले एक हेज फंड में निवेश पार्टनर के रूप में काम किया था.
- उन्होंने 2014 में एक फार्मास्युटिकल कंपनी रोइवंत साइंसेज की स्थापना की.
- फरवरी 2023 में, रामास्वामी ने 2024 के राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के नामांकन के लिए अपनी उम्मीदवारी की घोषणा की थी.
- आयोवा कॉकस में चौथे स्थान पर रहने के बाद, उन्होंने जनवरी 2024 में अपना अभियान समाप्त करने की घोषणा कर दी थी.
- विवेक रामास्वामी के माता-पिता केरल से ताल्लुक रखते हैं.
वह केरल के पलक्कड़ जिले से अमेरिका जाकर बस गए थे. - विवेक के पिता वी गणपति रामास्वामी एक इंजीनियर और पेटेंट वकील के रूप में काम करते थे.
- उनकी मां गीता रामास्वामी मैसूर मेडिकल कॉलेज और रिसर्च इंस्टीट्यूट से स्नातक हैं.
ट्रंप ने रामास्वामी को दी थी ये बड़ी जिम्मेदारी
विवेक रामास्वामी को व्हाइट हाउस में नए सरकारी दक्षता विभाग (डीओजीई) का नेतृत्व करने के लिए चुना गया था. लेकिन ओहायो के गवर्नर चुनाव की तैयारी करने की वजह से उन्होंने इस भूमिका को नहीं निभाने का फैसला लिया था. अब उन्होंने इस पद पर अपनी उम्मीदवारी की घोषणा कर दी है.
Hot Categories
Recent News
Daily Newsletter
Get all the top stories from Blogs to keep track.
RELATED POSTS
View all
प्राइवेट पार्ट से लटकाए गए डम्बल, केरल मेडिकल कॉलेज में रैगिंग का खौफनाक मामला
February 12, 2025 | by Deshvidesh News
माधुरी नहीं हम आपके हैं कौन में ‘निशा’ के लिए इस एक्ट्रेस को कास्ट करना चाहते थे मेकर्स, नाम जान कहेंगे- परफेक्ट चॉइस होती
February 19, 2025 | by Deshvidesh News
Ramadan 2025: क्या थूक निगलने से टूट जाता है रोजा? रमजान से जुड़े हर एक सवाल का इस्लामिक स्कॉलर ने दिया जवाब
March 2, 2025 | by Deshvidesh News